प्रतापगढ़: कोरोनावायरस लॉकडाउन को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. जनपद के डेरवा क्षेत्र के हॉटस्पॉट इलाकों में पुलिस पूरी सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन कराने में मुस्तैद है. हॉटस्पॉट क्षेत्रों में रस्सियों के माध्यम से बैरीकेडिंग कर इलाके को सील कर दिया गया है.
डेरवा से सटे सबलगढ़ सहित तीन गांवों को भी हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित करते हुए सील कर दिया गया है. इन इलाकों में पुलिस 24 घंटे तैनात रहती है. इस दौरान बहुत जरूरी काम के लिए ही लोगों को वहां से निकलने की अनुमति मिल रही है.
लोगों को जरूरत के सामानों उनके घर तक उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं बेवजह घर से निकलने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई भी कर रही है.