प्रतापगढ़: कोरोना के चलते लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही बीती 25 मार्च से जिला अस्पताल की ओपीडी सेवा बंद कर दी गई थी. सिर्फ इमरजेंसी सेवा के साथ कोरोना संदिग्धों की थर्मल जांच की सुविधा जारी है. जिले में पाए गए सभी 6 कोरोना संदिग्ध मरीजों के 15 अप्रैल को भेजे गए सैम्पल निगेटिव पाए गए हैं.
ओपीडी सेवाएं बहाल
जिला प्रशासन ने सुविधाओं की समीक्षा के बाद विस्तार करते हुए मंगलवार से ओपीडी सेवा सुरक्षा का ध्यान रखते हुए बहाल कर दिया है. इसके लिए डॉक्टर ने अपने चैंबर में बैठने के बजाय अस्पताल के दरवाजों पर काउंटर लगा कर मरीजों का इलाज शुरू किया. डॉक्टर अपने चैंबर में इसलिए नहीं बैठ रहे क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पायेगा.
फिलहाल अभी ओपीडी के सभी डिपार्टमेंट शुरू नहीं हुए हैं. अभी फिजिशियन, बाल रोग, सर्जन और आंख के डॉक्टर ही ओपीडी में लोगों को उपचार परामर्श दे रहे हैं.