प्रतापगढ़: शारदीय नवरात्र के महापर्व को अब महज एक दिन शेष है. शनिवार यानी 17 अक्टूबर से लेकर नौ दिनों तक पूजन-अनुष्ठान व भजन-कीर्तन का दौर चलेगा. इसकी तैयारी भी जोरों-शोरों से शुरू कर दी गई हैं. शुक्रवार देर रात तक शहर के दहिलामऊ में देवी पंडाल समिति के कार्यकर्ता व पदाधिकारी पंडाल सजाने में जुटे रहे.
हालांकि इस बार भीड़ इकट्ठा न हो इसके मद्देनजर पंडालों को छोटा आकार ही दिया जा रहा है. जिले के लालगंज बाजार, रानीगंज बाजार, लक्षिपुर, रामपुर, चिरकुट्टी, भीठलपुर सहित दर्जनों गांवों में दुर्गा पूजा पंडाल तैयार किये जा रहे हैं.
दहिलामऊ पूजा पंडाल के राजू उमरवैस्य ने बताया कि कोविड-19 गाइडलाइन के अनुरूप पंडाल सजाए जा रहे हैं. इस बार सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का निर्देश भी होगा. इसके लिए बाकायदा बोर्ड भी लगाया जाएगा. लोगों की भीड़ अधिक न जुटे इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा.
नारियल, चुनरी व मूर्तियों से सजे बाजार
प्रतापगढ़ में नवरात्र के पर्व को लेकर बाजार सज गए हैं. बाबगंज, पंजाबी मार्किट, सदर बाजार, अम्बेडकर चौराहा सहित शहर के बाजारों में नवरात्र के महापर्व को लेकर दुकानों की रौनक बढ़ गई है. बाजारों में इस बार छोटी मूर्तियों की खूब डिमांड है. मूर्तियों का कारोबार करने वाले दुकानदार चुनार, बनारस, राजस्थान से मूर्तियां लाए हैं. नवरात्र में इस बार हर बार की तरह रौनक तो नहीं रहेगी, लेकिन पूजा-पाठ और भक्ति में लोग कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. शहर में मात्र गिनती की प्रतिमाएं ही स्थापित होंगी.