प्रतापगढ़: जिले के महेशगंज थाना क्षेत्र के राजापुर बिंधन ग्राम सभा में टिड्डी दल पहुंच गया है. पहले ही कोरोना महामारी से किसानों का दुःख कम नहीं हुआ था कि एक और नई मुसीबत सामने आ गई है. धान की खेती, आम व अन्य कई फसलों को लेकर किसान परेशान हैं. टिड्डी दल का खतरा मंडराने से किसान और ज्यादा परेशान हैं .
क्षेत्र के किसानों के लिए टिड्डी दल एक नई समस्या बनकर सामने आ रही है. किसानों की बढ़ती समस्या से अनजान प्रतापगढ़ कृषि विभाग समय रहते सतर्क न हुआ तो किसान हो पूरी तरह से बर्बाद हो जाएंगे. जब देश का किसान ही दुःखी और परेशान रहेगा, तो देश कैसे चलेगा. जिले के महेशगंज थाना क्षेत्र के राजापुर बिंधन ग्राम सभा में टिड्डी दल पहुंच गया है, जिससे किसानों की परेशानी काफी बढ़ गई है.
इसे भी पढ़ें-प्रतापगढ़: जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, 8 घायल
किसानों का कहना है कि अगर प्रशासन ने इस खतरे को गम्भीरता से न लिया तो हमारी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी. टिड्डी दल का समय रहते कुछ किया न गया तो हम लोगों को बड़ी समस्या से जूझना पड़ेगा. वैसे भी कोरोना काल में पहले से ही हम किसान बहुत नुकसान झेल चुके हैं.
बता दें कि देश में राजस्थान, हरियाणा व मध्य प्रदेश के बाद टिड्डी दल का संभावित हमला यूपी में भी देखा जा सकता है. प्रशासन स्तर पर सभी तैयारियां कर रहा हैं. टिड्डियों से बचाव के लिए सभी जरूरी उपायों की भी जानकारी दी जा रही है.