ETV Bharat / state

एक साल से बंद है महिला अस्पताल की लिफ्ट, सीढ़ी चढ़ने पर मजबूर गर्भवती महिलाएं - प्रतापगढ़ मेडिकल कालेज

प्रतापगढ़ मेडिकल काॅलेज की महिला विंग की लिफ्ट बंद होने से गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को चौथे तल पर जाने में समस्या हो रही है. लिफ्ट अभी तक काम नहीं करती है.

etv bharat
एक साल से बंद है महिला अस्पताल की लिफ्ट
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 6:34 PM IST

प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ मेडिकल काॅलेज के महिला विंग की लिफ्ट एक साल से बंद है. लिफ्ट बंद होने से गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को रैंप व सीढ़ियों को इस्तेमाल करते है क्योंकि बिल्डिंग के चतुर्थ तल पर ही कोरोना की जांच और वैक्सीनेशन की सुविधा है. मरीजों के साथ ही कर्मचारियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई मरीज ऐसे भी होते है जिन्हें सांस फूलने व हृदयरोग की समस्या होती. इनके लिए चौथी मंजिल तक की चढ़ाई जानलेवा साबित हो सकती है. वहींं, विकलांग मरीजों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

प्रतापगढ़ मेडिकल कालेज

यह भी पढ़ें:बी.फार्मा डिग्री धारक बना लुटेरा, गिरफ्तार के बाद यह बताई वजह

मेडिकल काॅलेज की महिला विंग में दो लिफ्ट लगाई गई हैं. इस बिल्डिंग में भूतल के अलावा चार फ्लोर है. इसमे तीन फ्लोर ऐसे है जहां विभिन्न वार्ड, ओपीडी और ऑपरेशन थियेटर बनाये गए हैं तो चौथे तल पर कोरोना की जांच और टीकाकरण होता है. महिला अस्पताल में डिलीवरी और ऑपरेशन के लिए दिनभर मरीजों का आना-जाना लगा रहता है. डिलीवरी सामान्य हो या ऑपरेशन से पहले गर्भवती महिलाओं को कोरोना की आरटीपीसीआर जांच के लिए भूतल से चौथे तल तक जाना होता है. इसके लिए महिलाएं और मरीज रैंप का सहारा लेते है जोकि काफी जोखिम भरा है. वहीं, बुजुर्गों को भी जांच या टीकाकरण के लिए चौथे फ्लोर पर जाना होता है.

मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य आर्य देश दीपक ने बताया कि लिफ्ट की गारंटी अवधि बीत चुकी है. हमने लिफ्ट लगाने वाली कंपनी को कई बार पत्र लिखा लेकिन कंपनी की तरफ से कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा है. कंपनी न तो लिफ्ट को रिपेयर कर रही है और न ही एएमसी के एग्रीमेंट के लिए आ रही है. इसके चलते यह समस्या बनी हुई है. अब लीगल नोटिस का ही विकल्प बचा हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ मेडिकल काॅलेज के महिला विंग की लिफ्ट एक साल से बंद है. लिफ्ट बंद होने से गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को रैंप व सीढ़ियों को इस्तेमाल करते है क्योंकि बिल्डिंग के चतुर्थ तल पर ही कोरोना की जांच और वैक्सीनेशन की सुविधा है. मरीजों के साथ ही कर्मचारियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई मरीज ऐसे भी होते है जिन्हें सांस फूलने व हृदयरोग की समस्या होती. इनके लिए चौथी मंजिल तक की चढ़ाई जानलेवा साबित हो सकती है. वहींं, विकलांग मरीजों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

प्रतापगढ़ मेडिकल कालेज

यह भी पढ़ें:बी.फार्मा डिग्री धारक बना लुटेरा, गिरफ्तार के बाद यह बताई वजह

मेडिकल काॅलेज की महिला विंग में दो लिफ्ट लगाई गई हैं. इस बिल्डिंग में भूतल के अलावा चार फ्लोर है. इसमे तीन फ्लोर ऐसे है जहां विभिन्न वार्ड, ओपीडी और ऑपरेशन थियेटर बनाये गए हैं तो चौथे तल पर कोरोना की जांच और टीकाकरण होता है. महिला अस्पताल में डिलीवरी और ऑपरेशन के लिए दिनभर मरीजों का आना-जाना लगा रहता है. डिलीवरी सामान्य हो या ऑपरेशन से पहले गर्भवती महिलाओं को कोरोना की आरटीपीसीआर जांच के लिए भूतल से चौथे तल तक जाना होता है. इसके लिए महिलाएं और मरीज रैंप का सहारा लेते है जोकि काफी जोखिम भरा है. वहीं, बुजुर्गों को भी जांच या टीकाकरण के लिए चौथे फ्लोर पर जाना होता है.

मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य आर्य देश दीपक ने बताया कि लिफ्ट की गारंटी अवधि बीत चुकी है. हमने लिफ्ट लगाने वाली कंपनी को कई बार पत्र लिखा लेकिन कंपनी की तरफ से कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा है. कंपनी न तो लिफ्ट को रिपेयर कर रही है और न ही एएमसी के एग्रीमेंट के लिए आ रही है. इसके चलते यह समस्या बनी हुई है. अब लीगल नोटिस का ही विकल्प बचा हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.