ETV Bharat / state

बेटे सार्थक ने अपने पत्रकार पिता सुलभ को नम आखों से दी अंतिम विदाई - murder in pratapgarh

यूपी के प्रतापगढ़ जिले में पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पत्रकार घायल हालत में कटरा रोड पर मिले थे. अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार सोमवार को किया गया. उनके बेटे सार्थक श्रीवास्तव ने अपने पिता का मुखाग्ननि दी.

Journalist Sulabh Srivastava death
पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 10:44 PM IST

प्रतापगढ़: पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. एक दिन पहले ही सुलभ ने हत्या की आशंका जताते हुए सुरक्षा की मांग की थी. सुलभ श्रीवास्तव के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. देर रात तक यह स्पष्ट नहीं हो सका था कि उनकी मौत कैसे हुई. एक दिन पहले ही उन्होंने आला पुलिस अधिकारियों को पत्र भेज कर अपनी जान को खतरा बताया था. पोस्टमार्टम कें बाद सुलभ के पार्थिव शरीर को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

परिजनों द्वारा विधि विधान से शव के अंतिम संस्कार के लिए शव को प्रयागराज ले जाया गया. जहां उनके बेटे सार्थक श्रीवास्तव ने अपने पिता को मुखाग्ननि दी. सुलभ श्रीवास्तव की एक बेटी और एक बेटा हैं. जिले के अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज, जोन प्रयागराज, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज व पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया. सभी अधिकारियों ने दिवंगत सुलभ श्रीवास्तव के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की.

इसे भी पढ़ें- प्रतापगढ़ में पत्रकार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, अखिलेश ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग

पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव मृतक की पत्नी के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है. नगर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया घटनास्थल के पास मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताए गये तथ्यों, फील्ड यूनिट विश्लेषण और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मृत्यु का कारण दुघर्टना है, फिर भी घटना के सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है.

प्रतापगढ़: पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. एक दिन पहले ही सुलभ ने हत्या की आशंका जताते हुए सुरक्षा की मांग की थी. सुलभ श्रीवास्तव के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. देर रात तक यह स्पष्ट नहीं हो सका था कि उनकी मौत कैसे हुई. एक दिन पहले ही उन्होंने आला पुलिस अधिकारियों को पत्र भेज कर अपनी जान को खतरा बताया था. पोस्टमार्टम कें बाद सुलभ के पार्थिव शरीर को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

परिजनों द्वारा विधि विधान से शव के अंतिम संस्कार के लिए शव को प्रयागराज ले जाया गया. जहां उनके बेटे सार्थक श्रीवास्तव ने अपने पिता को मुखाग्ननि दी. सुलभ श्रीवास्तव की एक बेटी और एक बेटा हैं. जिले के अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज, जोन प्रयागराज, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज व पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया. सभी अधिकारियों ने दिवंगत सुलभ श्रीवास्तव के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की.

इसे भी पढ़ें- प्रतापगढ़ में पत्रकार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, अखिलेश ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग

पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव मृतक की पत्नी के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है. नगर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया घटनास्थल के पास मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताए गये तथ्यों, फील्ड यूनिट विश्लेषण और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मृत्यु का कारण दुघर्टना है, फिर भी घटना के सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.