प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में दबंगों के हौसले बुलंद हैं. रानीगंज थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते असलहों से लैस दबंगों ने तीन युवकों पर हमला बोल दिया. इस दौरान दबंगों ने जमकर फायरिंग और बमबाजी की. दबंगों के हमले से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
दरअसल, रानीगंज थाना क्षेत्र में महालक्ष्मी पेट्रोल पंप के पास दादूपुर निवासी श्याद अली, जिसान और मुस्तकीम बैठे हुए थे. इसी दौरान रामगढ़ थाना क्षेत्र निवासी शुभम मिश्रा व बच्चू मिश्रा पुत्र मनीष मिश्रा व उनके चाचा आनंद मिश्रा असलहों से लैस होकर वहां पर पहुंच गए. इन लोगों ने वहां बैठे श्याद अली, जिसान व मुस्तकीम पर पहले बम फेंका और फिर फायरिंग की. दबंगों के हमले में श्याद अली, जिसान व मुस्तकीम छर्रे लगने से घायल हो गए. घटना को अंजाम देने के बाद दबंग वहां से फरार हो गए.
आनन-फानन श्याद अली, जिसान व मुस्तकीम को इलाज के लिए सीएचसी रानीगंज में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने एक की हालत गंभीर देखते हुए जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घायल का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं सूचना मिलने पर घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए.
इसे भी पढ़ें:- आतंकियों का कानपुर कनेक्शन आया सामने, साथियों की तलाश में पनकी पहुंची ATS
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. वारदात को अंजाम देने वाले फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि इन दोनों पक्षों में दो-तीन पूर्व किसी बात को लेकर कहासुनी व हाथापाई हुई थी. इस संबंध में थाने को सूचना नहीं दी गई थी. पुरानी रंजिश के चलते असलहों से लैस एक पक्ष ने आज दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है.