ETV Bharat / state

तीन गाड़ियों में टक्कर के बाद लगी आग - प्रतापगढ आग समाचार

प्रतापगढ़ में तीन गाड़ियां आपस में भिड़ने के बाद 11 हजार वोल्टेज के बिजली सप्लाई पोल से जा टकराईं, जिससे तीनों गाडियों में आग लग गई. इस आग में तीनों गाड़ियों के चालक झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

तीन गाडियों में लगी आग
तीन गाडियों में लगी आग
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 10:36 AM IST

प्रतापगढ़: जिले में सोमवार की देर रात तीन गाड़ियां आपस में भिड़ गईं. इसके बाद ये गाड़ियां 11 हजार वोल्ट के बिजली सप्लाई पोल से जा टकराईं. जिसके बाद तीनों गाड़ियों में आग लग गई और देखते ही देखते सभी गाड़ियां आग का गोला बन गईं. तीनों गाड़ियों से ऊंची लपटें उठे लगी और वह तेज आवाज के साथ धू-धूकर जलने लगीं. जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. गाड़ियों में आग लगने के बाद दो चालकों ने कूद कर अपनी जान बचाई, जबकि चालक किसी तरह जलती गाड़ी से बाहर निकाला गया. गम्भीर रूप से घायल तीनों ड्राइवरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

तीन गाडियों में लगी आग

इसे भी पढ़ें-धू-धू कर जल गईं 27 गांड़ियां, देखें वीडियो

बिजली के पोल से टकराने पर गाड़ियों में लगी आग
घटना नगर कोतवाली के कटरा रोड के सरोज चौराहे की है. चश्मदीदों के मुताबिक चौराहे पर अनियंत्रित तीनों गाडियां एक-दूसरे से भिड़ गईं और सड़क के किनारे मौजूद 11 हजार वोल्टेज बिजली के पोल से टकरा गईं. टक्कर इतनी तेज थी कि पोल टूट गया और गाड़ियों में आग लग गई. तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग घरों से बाहर निकले और फायर बिग्रेड को सूचना दी. फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से तीन लोग झुलस गए, उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग से एक व्यक्ति के जिंदा जलने की बात सामने आ रही थी, लेकिन गाड़ियों से कोई शव बरामद नहीं हुआ. सभी गाड़ियां प्रतापगढ़ की ही बताई जा रही हैं. अभी गाड़ियों के मालिकों के नाम सामने नहीं आए हैं.

प्रतापगढ़: जिले में सोमवार की देर रात तीन गाड़ियां आपस में भिड़ गईं. इसके बाद ये गाड़ियां 11 हजार वोल्ट के बिजली सप्लाई पोल से जा टकराईं. जिसके बाद तीनों गाड़ियों में आग लग गई और देखते ही देखते सभी गाड़ियां आग का गोला बन गईं. तीनों गाड़ियों से ऊंची लपटें उठे लगी और वह तेज आवाज के साथ धू-धूकर जलने लगीं. जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. गाड़ियों में आग लगने के बाद दो चालकों ने कूद कर अपनी जान बचाई, जबकि चालक किसी तरह जलती गाड़ी से बाहर निकाला गया. गम्भीर रूप से घायल तीनों ड्राइवरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

तीन गाडियों में लगी आग

इसे भी पढ़ें-धू-धू कर जल गईं 27 गांड़ियां, देखें वीडियो

बिजली के पोल से टकराने पर गाड़ियों में लगी आग
घटना नगर कोतवाली के कटरा रोड के सरोज चौराहे की है. चश्मदीदों के मुताबिक चौराहे पर अनियंत्रित तीनों गाडियां एक-दूसरे से भिड़ गईं और सड़क के किनारे मौजूद 11 हजार वोल्टेज बिजली के पोल से टकरा गईं. टक्कर इतनी तेज थी कि पोल टूट गया और गाड़ियों में आग लग गई. तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग घरों से बाहर निकले और फायर बिग्रेड को सूचना दी. फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से तीन लोग झुलस गए, उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग से एक व्यक्ति के जिंदा जलने की बात सामने आ रही थी, लेकिन गाड़ियों से कोई शव बरामद नहीं हुआ. सभी गाड़ियां प्रतापगढ़ की ही बताई जा रही हैं. अभी गाड़ियों के मालिकों के नाम सामने नहीं आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.