प्रतापगढ़: जिले में भाजपा नेता की गाड़ी का चालान करने पर नगर कोतवाल और भाजयुमो जिलाध्यक्ष के बीच तीखी झड़प हो गई. दोनों के बीच जमकर तकरार होने के बाद नगर कोतवाल प्रवीण कुशवाहा ने भाजयुमो जिलाध्यक्ष को चोर तक कह दिया. जबाब में भाजयुमो नेता ने कोतवाल को घूसखोर भी बना दिया. शहर के मकन्दूगंज चौकी चौकी में घंटों तक यह ड्रामा चलता रहा. भाजयुमो नेता रवि गुप्ता करीब घंटे भर तक हाईवे पर गाड़ी लगाकर समर्थकों के साथ खड़े रहे.
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला नगर कोतवाली के चौक घंटाघर के पास का है. यहां नो-एंट्री जोन में गाड़ी लेकर जा रही भाजयुमो जिलाध्यक्ष को नगर कोतवाली ने रोक लिया. इसके बाद कोतवाल ने भाजयुमो नेता से गाड़ी के कागजात मांगे. कागजात नही होने पर नगर कोतवाल ने भाजयुमो नेता की कार का 11 हजार रुपये चालान कर दिया.
इस दौरान कोतवाल ने भाजयुमो जिलाध्यक्ष को चोर तक कह दिया. जबाब में भाजयुमो नेता ने कोतवाल को घूसखोर भी बना दिया. इसके बाद भाजयुमो नेता ने समर्थकों के साथ सड़क पर जमकर हंगामा किया. मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे सीओ सिटी अभय पाण्डेय ने मामला शांत कराया.
भाजयुमो नेता रवि गुप्ता का आरोप है मनोज सिंह की मौत की आख्या नहीं देने पर नगर कोतवाल को न्यायलय ने जमकर फटकार लगाई थी, जिसकी पैरवी मैं कर रहा हूं. इसी बात से गुस्साए नगर कोतवाल ने पेपर रहते हुए भी चालान कर दिया. इस मामले को लेकर भाजपाइयों में नाराजगी है.
सीओ सिटी ने फोन पर दी जानकारी
सीओ सिटी अभय पांडेय ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि भाजयुमो नेता ने नियम विरुद्ध काम किया. दशहरा के चलते नो-एंट्री का आदेश था. वह जबरन नो एंट्री में गाड़ी लेकर घुस गए. पुलिस के रोकने पर उन्होंने बदसुलूकी की. इस पर उनकी गाड़ी का चालान किया गया है. घटना के बाद से भाजयुमो नेताओं में नाराजगी है. भाजयुमो नेता को चोर कहने पर नगर कोतवाल के खिलाफ भाजपाई लामबंद हो गए हैं. रवि गुप्ता ने इस मामले में सीएम से शिकायत की बात कही है.