ETV Bharat / state

पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों के पास से आठ लाख रुपये किए बरामद - प्रतापगढ़ क्राइम खबर

प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने रविवार देर रात्रि चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा है. पुलिस ने उनके पास से आठ लाख रुपये नकद बरामद किए हैं. पुलिस मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है.

दो संदिग्ध व्यक्तियों के पास से आठ लाख रुपए बरामद
दो संदिग्ध व्यक्तियों के पास से आठ लाख रुपए बरामद
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 12:00 PM IST

प्रतापगढ़: जिले में पुलिस ने अपराधियों व संदिग्ध लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. वहीं पुलिस ने रविवार रात्रि में चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों के पास से आठ लाख रुपये नकद बरामद किए हैं. दोनों संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

एसपी शिवहरी मीणा के कुशल निर्देश पर रविवार रात्रि चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया है. पुलिस ने उनके पास से 8 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं. नगर कोतवाली थाना अंतर्गत उप अधीक्षक इंद्रेश कुमार द्वारा देर रात्रि चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के भगवा चौराहे से एक बाइक सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोक कर चेक किया. तो उनके पास से 8 लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं. वहीं पुलिस की गहनता से पूछताछ में दोनों व्यक्तियों ने अपना नाम अशोक कुमार निषाद और संतोष कुमार निषाद बताया है. बरामद पैसों के संबंध में उनके द्वारा कोई वैध कागज नहीं दिखाया जा सका है. आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

वहीं पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ एक सर्च ऑपरेशन चलाकर के अपराधियों को एक कड़ी चेतावनी दी जा रही है. ऐसे में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए प्रतापगढ़ एसपी हर तरह से शिकंजा करते नजर आ रहे हैं. उसके बाद अपराधियों में डर का भी माहौल बना हुआ है.

प्रतापगढ़: जिले में पुलिस ने अपराधियों व संदिग्ध लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. वहीं पुलिस ने रविवार रात्रि में चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों के पास से आठ लाख रुपये नकद बरामद किए हैं. दोनों संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

एसपी शिवहरी मीणा के कुशल निर्देश पर रविवार रात्रि चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया है. पुलिस ने उनके पास से 8 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं. नगर कोतवाली थाना अंतर्गत उप अधीक्षक इंद्रेश कुमार द्वारा देर रात्रि चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के भगवा चौराहे से एक बाइक सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोक कर चेक किया. तो उनके पास से 8 लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं. वहीं पुलिस की गहनता से पूछताछ में दोनों व्यक्तियों ने अपना नाम अशोक कुमार निषाद और संतोष कुमार निषाद बताया है. बरामद पैसों के संबंध में उनके द्वारा कोई वैध कागज नहीं दिखाया जा सका है. आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

वहीं पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ एक सर्च ऑपरेशन चलाकर के अपराधियों को एक कड़ी चेतावनी दी जा रही है. ऐसे में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए प्रतापगढ़ एसपी हर तरह से शिकंजा करते नजर आ रहे हैं. उसके बाद अपराधियों में डर का भी माहौल बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.