प्रतापगढ़: जनपद के जेठवारा थाना क्षेत्र से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां अपनी प्रेमिका से मिलने गए युवक का शव मिलने पर इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक युवक के परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है. परिजनों ने प्रेमिका समेत समेत 9 लोगों पर मामला दर्ज कराया है. साथ ही प्रशासन से शस्त्र लाइसेंस और मुआवजे की मांग की है.
पूरा मामला जेठवारा थाना क्षेत्र के गोपालापुर गांव का है. आरोप है कि यहां पर्वतपुर पूरे नगिया में सोमवार की रात प्रेम-प्रसंग को लेकर किराना कारोबारी दिलीप जयसवाल की गला दबाकर हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद शव को फंदे से लटका दिया गया. जानकारी के अनुसार मृतक युवक अपनी प्रेमिका के बुलाने पर उसके घर मिलने गया था. जहां प्रेमिका के परिजनों ने युवक की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया.
मृतक युवक की भाभी आरती जायसवाल ने पुलिस को बताया कि उसके देवर दिलीप जायसवाल को फोन पर उसकी प्रेमिका नाजिया बानो ने अपने घर पर बुलाया था. यहां उनके पति के फोन पर लड़की के भाई ने बताया कि तुम्हारे भाई दिलीप जायसवाल को कुछ हुआ है, यहां बताया गया कि उसकी करंट लगने से उसकी मौत हुई है. यहां पहुंचने पर उसका शव एक बंद कमरे में पाया गया.
मृतक युवक के भाई प्रदीप जायसवाल ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि उसके छोटे भाई दिलीप जायसवाल को 20 नवंबर की रात 10 बजे नाजिया बानो ने फोन कर अपने घर बुलाई थी. यहां घर में पहले से ही हत्या की साजिश रची गई थी. घर में आसिफ, मो. मोईन, सईद, सईद की पत्नी, सौकत की पत्नी समेत अन्य 2 लोग घात लगाए बैठे हुए थे. यहां दिलीप के पहुंचने पर सभी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद युवती के भाई ने उसके नंबर पर कॉल कर बताया कि यहां आकर अपने भाई को ले जाओ, नहीं तो यहां सभी लोग उसे जान से मार देंगे. यहां नाजिया बानों के घर पहुंचने पर उसके भाई का शव एक कमरे में पड़ा हुआ था.
हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खाने में जहरीला पदार्थ से मौत होने की जानकारी हुई. पुलिस ने आशंका के आधार पर शव को विसरा प्रिजर्व के लिए रख लिया. बुधवार को शव घर पहुंचने पर परजनों में कोहराम मच गया. मौके पर तनाव की स्थिती बनी हुई है. इस पूरे मामले में सदर सीओ अमरनाथ गुप्ता ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जहां 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- बरेली में सिलेंडर फटने से पति-पत्नी समेत बेटी घायल, घर से 30 गैस सिंलेडर बरामद