ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: ट्रक चालक की हत्या मामले में 23 नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज

प्रतापगढ़ में ट्रक चालक की हत्या के मामले में पुलिस ने 23 नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है. वहीं पुलिस ने पूछताछ के लिए छह लोगों को हिरासत में लिया है.

truck driver murder case
हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नही होने से ग्रामीणों में आक्रोश है
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 1:02 PM IST

प्रतापगढ़: लालगंज के खेमसरी गांव में सोमवार की रात जमीन विवाद में चचेरे भाइयों के बीच जमकर मारपीट हो गई थी. चचेरे भाई ने ट्रक चालक कमलेश सरोज की पीठ में तमंचे से गोली मार दी थी. गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना में मृतक के पिता और बहनोई भी घायल हो गए थे. मामले में कमलेश सरोज की पत्नी गुड़िया ने तहरीर दी थी, जिसमें जमीन विवाद को हत्या की वजह बताया गया.

पीड़िता ने पूर्व प्रधान अमर बहादुर सिंह पर हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी राजाराम सरोज, पूर्व प्रधान अमर बहादुर सिंह और अमेठी जिले के संग्रामपुर निवासी प्रदीप कुमार समेत तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश द्विवेदी ने बताया कि घटना के बाद आरोपी गांव छोड़ कर फरार हैं. हत्यारोपियों के छह करीबियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है. दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

पुलिस की लापरवाही

इस हत्याकांड में लालगंज पुलिस की भी लापरवाही की बात सामने आई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद लालगंज कोतवाल ने मामले को मामूली समझ कर डायल 112 को गांव भेज दिया. वहां पहुंचने पर पता चला कि गोली मारकर हत्या की गई है. तब जाकर कोतवाल की नींद टूटी और वह आनन-फानन में फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. तब तक आरोपी फरार हो चुके थे.

प्रतापगढ़: लालगंज के खेमसरी गांव में सोमवार की रात जमीन विवाद में चचेरे भाइयों के बीच जमकर मारपीट हो गई थी. चचेरे भाई ने ट्रक चालक कमलेश सरोज की पीठ में तमंचे से गोली मार दी थी. गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना में मृतक के पिता और बहनोई भी घायल हो गए थे. मामले में कमलेश सरोज की पत्नी गुड़िया ने तहरीर दी थी, जिसमें जमीन विवाद को हत्या की वजह बताया गया.

पीड़िता ने पूर्व प्रधान अमर बहादुर सिंह पर हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी राजाराम सरोज, पूर्व प्रधान अमर बहादुर सिंह और अमेठी जिले के संग्रामपुर निवासी प्रदीप कुमार समेत तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश द्विवेदी ने बताया कि घटना के बाद आरोपी गांव छोड़ कर फरार हैं. हत्यारोपियों के छह करीबियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है. दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

पुलिस की लापरवाही

इस हत्याकांड में लालगंज पुलिस की भी लापरवाही की बात सामने आई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद लालगंज कोतवाल ने मामले को मामूली समझ कर डायल 112 को गांव भेज दिया. वहां पहुंचने पर पता चला कि गोली मारकर हत्या की गई है. तब जाकर कोतवाल की नींद टूटी और वह आनन-फानन में फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. तब तक आरोपी फरार हो चुके थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.