ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाईवे पर कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौके पर ही मौत

कार ने लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाईवे पर बाइक में पीछे से टक्कर मारी. इससे बाइक सवार दो युवक उछलकर सड़क पर जा गिरे. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 27, 2023, 4:04 PM IST

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद में लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. प्रतापगढ़ के थाना आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के पूरा गांव के पास तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी. सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार आगे से क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस जेसीबी से कार को थाने ले गई. पट्टी सीओ दिलीप सिंह ने बताया कि थाना आसपुर देवसरा क्षेत्र में लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर पूरा गांव के पास शुक्रवार की देर शाम तेज रफ्तार से आ रही कार ने एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार युवक घायल हो गए. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

युवकों की पहचान राज बहादुर यादव (58) और राम बहल यादव (55) के रूप में हुई है. राजबहादुर यादव पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर गौरा ब्लाॅक जनपद प्रतापगढ़ में शिक्षक थे. पट्टी सीओ दिलीप सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं घटना के बाद चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को रास्ते से हटवाकर यातायात बहाल कराया है.

ये भी पढ़ेंः छात्राओं से उर्दू शिक्षक कहता था, 'इतनी बड़ी हो गई हो, मोहब्बत और पिया का अर्थ नहीं जानती'

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद में लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. प्रतापगढ़ के थाना आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के पूरा गांव के पास तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी. सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार आगे से क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस जेसीबी से कार को थाने ले गई. पट्टी सीओ दिलीप सिंह ने बताया कि थाना आसपुर देवसरा क्षेत्र में लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर पूरा गांव के पास शुक्रवार की देर शाम तेज रफ्तार से आ रही कार ने एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार युवक घायल हो गए. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

युवकों की पहचान राज बहादुर यादव (58) और राम बहल यादव (55) के रूप में हुई है. राजबहादुर यादव पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर गौरा ब्लाॅक जनपद प्रतापगढ़ में शिक्षक थे. पट्टी सीओ दिलीप सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं घटना के बाद चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को रास्ते से हटवाकर यातायात बहाल कराया है.

ये भी पढ़ेंः छात्राओं से उर्दू शिक्षक कहता था, 'इतनी बड़ी हो गई हो, मोहब्बत और पिया का अर्थ नहीं जानती'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.