ETV Bharat / state

घंटों इंतजार के बाद भी नहीं मिली एंबुलेंस, ई-रिक्शा से ले जाना पड़ा शव

यूपी के प्रतापगढ़ में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. परिजनों को घंटों इंतजार करने के बाद भी एंबुलेंस नहीं मिली तो वह ई-रिक्शा से ही शव को घर ले गए.

प्रतापगढ़.
प्रतापगढ़.
author img

By

Published : May 12, 2021, 7:16 PM IST

Updated : May 12, 2021, 8:07 PM IST

प्रतापगढ़ः जिले में जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी है. संक्रमण के कारण लगातार लोगों की मौत हो रही हैं. वहीं, मृतकों के शव पहुंचाने के लिए एंबुलेंस भी नहीं मिल पा रही है. ऐसा ही मामला जिला अस्पताल में देखने को मिला है. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई, परिजनों ने शव ले जाने के लिए स्टाफ से एंबुलेंस की मांग की. इस पर मृतक के परिजनों से कहा गया कि 3 घंटे बाद एंबुलेंस मिलेगी. घंटों इंतजार के बाद भी जब एंबुलेंस नहीं मिली तो परिजन शव को ई-रिक्शा से घर ले गए.

प्रतापगढ़.

इलाज के दौरान जिला अस्पताल में महिला की मौत
जिला अस्पताल में एक महिला को सांस लेने में दिक्कत होने के बाद परिजनों ने भर्ती कराया था. बुधवार को कुछ घंटों बाद इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. परिजनों ने महिला को का शव ले जाने के लिए अस्पताल प्रशासन से शव वाहन की मांग की. अस्पताल में तैनात डॉक्टरों ने कहा कि शव वाहन 3 घंटे बाद मिलेगी. इसके बाद परिजन घंटों शव वाहन का इंतजार करते रहे. सराय नानकार गांव निवासी आद्या प्रसाद ने बताया कि उनकी भाभी को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. जिनका इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई. काफी देर तक शव वाहन न मिलने पर शव को ई-रिक्शा में रखकर ले जा रहे हैं.

अस्पताल के पास दो ही शव वाहन
जिला अस्पताल के सीएमएस पीपी पांडे ने कहा कि कि मेरे संज्ञान में कोई ऐसी बात नहीं आई है. उन्होंने कहा कि शव वाहन हमारे पास दो ही हैं. शव वाहन किसी शव को लेकर गया होगा, जब वहां से लौटकर आएगा तभी दूसरे शव को ले जाएगा. मृतक के परिजनों को इसके लिए प्रतीक्षा करनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि शव वाहन बढ़ाने के लिए अनुरोध किया गया है.

यह भी पढ़ें-जबरन लखनऊ ले जा रहे थे एंबुलेंस, सलवन के पास मरीज की मौत होने पर एंबुलेंस चालक को पीटा

मौतें अधिक होने से खाली नहीं रहते शव वाहन
मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल डॉक्टर आर्यदेश सिंह ने कहा कि इस समय बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो रही है. एसे में शव वाहन मिलने देर हो सकती है. उन्होंने कहा कि पहले दिन में जहां एक का दो मौतें होती थीं, वही अब कई मौतें जिला अस्पताल में हो रही हैं. इससे शव वाहन खाली न होने से उनके परिजनों को इंतजार करना पड़ रहा है.

प्रतापगढ़ः जिले में जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी है. संक्रमण के कारण लगातार लोगों की मौत हो रही हैं. वहीं, मृतकों के शव पहुंचाने के लिए एंबुलेंस भी नहीं मिल पा रही है. ऐसा ही मामला जिला अस्पताल में देखने को मिला है. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई, परिजनों ने शव ले जाने के लिए स्टाफ से एंबुलेंस की मांग की. इस पर मृतक के परिजनों से कहा गया कि 3 घंटे बाद एंबुलेंस मिलेगी. घंटों इंतजार के बाद भी जब एंबुलेंस नहीं मिली तो परिजन शव को ई-रिक्शा से घर ले गए.

प्रतापगढ़.

इलाज के दौरान जिला अस्पताल में महिला की मौत
जिला अस्पताल में एक महिला को सांस लेने में दिक्कत होने के बाद परिजनों ने भर्ती कराया था. बुधवार को कुछ घंटों बाद इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. परिजनों ने महिला को का शव ले जाने के लिए अस्पताल प्रशासन से शव वाहन की मांग की. अस्पताल में तैनात डॉक्टरों ने कहा कि शव वाहन 3 घंटे बाद मिलेगी. इसके बाद परिजन घंटों शव वाहन का इंतजार करते रहे. सराय नानकार गांव निवासी आद्या प्रसाद ने बताया कि उनकी भाभी को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. जिनका इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई. काफी देर तक शव वाहन न मिलने पर शव को ई-रिक्शा में रखकर ले जा रहे हैं.

अस्पताल के पास दो ही शव वाहन
जिला अस्पताल के सीएमएस पीपी पांडे ने कहा कि कि मेरे संज्ञान में कोई ऐसी बात नहीं आई है. उन्होंने कहा कि शव वाहन हमारे पास दो ही हैं. शव वाहन किसी शव को लेकर गया होगा, जब वहां से लौटकर आएगा तभी दूसरे शव को ले जाएगा. मृतक के परिजनों को इसके लिए प्रतीक्षा करनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि शव वाहन बढ़ाने के लिए अनुरोध किया गया है.

यह भी पढ़ें-जबरन लखनऊ ले जा रहे थे एंबुलेंस, सलवन के पास मरीज की मौत होने पर एंबुलेंस चालक को पीटा

मौतें अधिक होने से खाली नहीं रहते शव वाहन
मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल डॉक्टर आर्यदेश सिंह ने कहा कि इस समय बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो रही है. एसे में शव वाहन मिलने देर हो सकती है. उन्होंने कहा कि पहले दिन में जहां एक का दो मौतें होती थीं, वही अब कई मौतें जिला अस्पताल में हो रही हैं. इससे शव वाहन खाली न होने से उनके परिजनों को इंतजार करना पड़ रहा है.

Last Updated : May 12, 2021, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.