ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में बदमाशों का आंतक, मामूली विवाद में मैजिक चालक को मारी गोली

author img

By

Published : May 14, 2020, 12:01 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में मामूली बात को लेकर बदमाशों ने मैजिक चालक की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि बदमाशों की फारयिंग में तीन अन्य युवक घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

magic driver shot dead after minor dispute in pratapgarh
magic driver shot dead after minor dispute in pratapgarh

प्रतापगढ़: लॉकडाउन के बीच भी आपराधिक गतिविधियां कम नहीं हो रही हैं. ऐसा ही एक मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के पूरे शेख टेऊंगा गांव से सामने आया है. यहां बुधवार देर शाम दबंगों ने मामूली विवाद को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं तीन की हालत गंभीर है, जिन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. हादसे के बाद से ही गांव में तनाव बना हुआ है.

घटना की जानकारी देता मृतक का भाई.

दरअलस, प्रतापगढ़ जिले में बदमाशों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार हो रही वारदातों से शहर दहल उठा है. ताजा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के पूरे शेख टेऊंगा गांव का है. यहां मैजिक से धूल पर उड़ने पर बाइक सवार बदमाशों ने मैजिक को ओवरटेक कर रोक लिया और ड्राइवर से लड़ने लगे. जब इस पर ड्राइवर ने आपत्ति की तो बदमाश आग बबूला हो गए. बदमाशों ने पिस्टल से ड्राइवर बबलू को गोली मार दी.

वहीं जब गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो बदमाशों ने उनको भी गोली मार दी. गोली लगने से मौके पर ही बबलू की मौत हो गई, जबकि पास खड़े प्रदीप, रवि और राजकुमार घायल हो गए. वहीं घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हमलावरों की दोनों बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि बदमाश मौके से फरार हो गए.

लॉकडाउन में फायरिंग और हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एसपी अभिषेक सिंह मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने मृतक बबलू के शव को कब्जे में लेकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं घटना दो अलग-अलग समुदायों से जुड़ी होने के कारण गांव में तनाव है. इसको लेकर पुलिस भी सतर्क है.

इसे भी पढ़ें-पीलीभीत: पूर्व राज्यमंत्री का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- 20 लाख करोड़ की आर्थिक मदद महज छलावा

प्रतापगढ़: लॉकडाउन के बीच भी आपराधिक गतिविधियां कम नहीं हो रही हैं. ऐसा ही एक मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के पूरे शेख टेऊंगा गांव से सामने आया है. यहां बुधवार देर शाम दबंगों ने मामूली विवाद को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं तीन की हालत गंभीर है, जिन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. हादसे के बाद से ही गांव में तनाव बना हुआ है.

घटना की जानकारी देता मृतक का भाई.

दरअलस, प्रतापगढ़ जिले में बदमाशों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार हो रही वारदातों से शहर दहल उठा है. ताजा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के पूरे शेख टेऊंगा गांव का है. यहां मैजिक से धूल पर उड़ने पर बाइक सवार बदमाशों ने मैजिक को ओवरटेक कर रोक लिया और ड्राइवर से लड़ने लगे. जब इस पर ड्राइवर ने आपत्ति की तो बदमाश आग बबूला हो गए. बदमाशों ने पिस्टल से ड्राइवर बबलू को गोली मार दी.

वहीं जब गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो बदमाशों ने उनको भी गोली मार दी. गोली लगने से मौके पर ही बबलू की मौत हो गई, जबकि पास खड़े प्रदीप, रवि और राजकुमार घायल हो गए. वहीं घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हमलावरों की दोनों बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि बदमाश मौके से फरार हो गए.

लॉकडाउन में फायरिंग और हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एसपी अभिषेक सिंह मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने मृतक बबलू के शव को कब्जे में लेकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं घटना दो अलग-अलग समुदायों से जुड़ी होने के कारण गांव में तनाव है. इसको लेकर पुलिस भी सतर्क है.

इसे भी पढ़ें-पीलीभीत: पूर्व राज्यमंत्री का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- 20 लाख करोड़ की आर्थिक मदद महज छलावा

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.