पीलीभीत: जिले के कोतवाली क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत का मामला सामने आया है. सोमवार को हुई भारी बारिश के चलते आकाशीय बिजली गिरी. कृषि यंत्रों में धार लगवाने जा रहे युवक पर बिजली गिर गई, जिससे युवक की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानिए क्या है पूरा मामला
- मामला जिले के कलेक्ट्र्रेट परिसर का है, जहां सोमवार को हुई भारी बारिश के चलते आकाशीय बिजली गिरी.
- थाना बरखेड़ा निवासी मदन लाल अपने दोस्त हरीश कुमार के साथ अपने कृषि यंत्रों में धार लगवाने के लिए जा रहा था.
- दोनों लोग कलेक्ट्र्रेट के पास पहुंचे तभी तेज पानी बरसने लगा, पानी से बचाव के लिए दोनों पेड़ के नीचे खड़े हो गए.
- तभी आकाशीय बिजली मदन लाल के ऊपर गिरी, जिससे मदन लाल बेहोश हो गया.
- आनन-फानन में मदन लाल को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इमरजेंसी में एक युवक को भर्ती कराया गया है, जिसकी उम्र लगभग 50 वर्ष है. उसको इलेक्ट्रिक करेंट लग गया था. जब अस्पताल में पहुंचा है तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
- राजकुमार, डॉक्टर