पीलीभीत: जनपद में टाइगर रिजर्व के एक बाघ का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसको कोचिंग जाते समय बच्चों ने अपने कैमरे में कैद किया. वीडियो में बाघ बच्चों के चिल्लाने पर दूर भागता हुआ नजर आ रहा है.
बाघ का वीडियो वायरल
गोयल कॉलोनी निवासी बच्चे कोचिंग जाने के लिए अपने घर से निकले थे. जंगल के रास्ते जब बच्चे कोचिंग जा रहे थे तभी रास्ते में अचानक उन्हें बाघ दिख गया, जिससें देखकर बच्चे वहीं रुक गए. बाघ जब उनकी तरफ बढ़ने लगा तो बच्चों ने चिल्लाना चालू कर दिया. बच्चों की आवाज सुन कर बाघ पीछे की ओर भागने लगा. उसी दौरान किसी ने वीडियो बना लिया. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इसे भी पढे़ं-पीलीभीत: मकर संक्रांति की धूम, खिचड़ी दान के साथ भोज के हुए आयोजन
खतरे में है बच्चों की जान
बाघ की वजह से कोचिंग जाने वाले बच्चों की जान खतरे में बनी हुई है. थाना गजरौला क्षेत्र के गोयल कॉलोनी के छात्र-छात्राएं माला मार्ग से माला जंगल के बीच होकर के कोचिंग जाना पड़ रहा है. बाघ लगातार चहलकदमी कर रहा है. आने जाने वाले बच्चों और राहगीरों पर जानलेवा हमले की कोशिश में बैठा हुआ है.
यह वीडियो जंगल का है, लेकिन माला जंगल का है. इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. फिलहाल यह जंगल का एरिया है. जंगल के एरिया में बाघ कहीं पर भी चहलकदमी कर सकता है. तो लोग जंगल के रास्ते से जाते समय सावधानीपूर्वक जाएं.
- नवीन खंडेलवाल, डिप्टी डायरेक्टर,पीलीभीत टाइगर रिजर्व