पीलीभीत: बीजेपी में गांधी परिवार की छवि बनाये रखने वाले मेनका गांधी के बेटे और राष्ट्रीय नेता पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को पीलीभीत पहुंचेंगे. अपने दौरे के दौरान वरुण गांधी कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता व सांसद वरुण गांधी दो दिवसीय पीलीभीत दौरे पर 8 जनवरी को पहुंचेंगे.
- इस दौरान वरुण गांधी कई कार्यक्रम में शरीक होंगे और जन समस्याएं सुनेंगे.वरुण गांधी शुक्रवार को पहुंचेगे पीलीभीत
वरुण गांधी पीलीभीत पहुंच कर सुनेंगे जनसमस्या
सांसद वरुण गांधी के प्रवक्ता एमआर मलिक ने बताया कि वरुण गांधी शुक्रवार की सुबह दिल्ली से सीधे बीसलपुर पहुंचेंगे. जहां भरडिया मोड़ पर कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे.
इसके बाद वह बीसलपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सफोरा, दौलतपुर मानपुर सहित कई ग्रामों में जनसभाएं कर जनता की समस्या को सुनेंगे. वहीं रात्रि विश्राम के लिए जिला मुख्यालय स्थित शंकर सॉल्वेंट में रुकेंगे, फिर शनिवार को वरुण गांधी पूरनपुर जाएंगे. वहां नगर वार्ड में गरीबों को कंबल वितरित कर देर शाम दिल्ली वापस लौट जाएंगे.