पीलीभीतः बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के क्षतिग्रस्त होने के मामले में सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट किया है. इसमें वरुण गांधी ने लिखा है कि जिम्मेदारों को चिन्हित कर तत्काल कार्रवाई करनी होगी. बरसात के 5 दिन भी नहीं झेल पाया एक्सप्रेस वे. गुणवत्ता पर खड़े हो रहे प्रश्न.
बता दें कि पहली बारिश में ही योगी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का कुछ हिस्सा जालौन में धंस गया. इस एक्सप्रेसवे का पीएम मोदी ने 16 जुलाई को जालौन के कैथेरी गांव में उद्घाटन किया था.
इस एक्सप्रेसवे के गुणवत्ता की पोल पहली बारिश ने ही खोल दी है. बुधवार को हुई बारिश के कारण जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का हिस्सा कई स्थानों पर धंस गया. सड़क पर कई जगहों पर 2 से 3 फुट गहरे कई गड्ढे हो गए हैं. क्षतिग्रस्त सड़क के कारण बुधवार की रात में ही कई हादसे हो गए, जिसमें 4 गाड़ियों सहित एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई है. इसके अलावा कई यात्री घायल भी हुए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप