ETV Bharat / state

सांसद वरुण गांधी ने ट्विटर पर साझा किया CTET पास रिक्शा चालक का वीडियो, लिखा-" यह हमारी संसद की संयुक्त असफलता"

पीलीभीत बहेड़ी लोकसभा से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने सोमवार को ट्विटर के जरिए बेरोजगारी औऱ रिक्त पदों के मुद्दो पर सरकार को घेरने का काम किया है.वरुण गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर CTET पास नौजवान का रिक्शा चलाते वीडियो साझा किया है.

etv bharat
बीजेपी सांसद वरुण गांधी
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 3:06 PM IST

पीलीभीत: वरुण गांधी के अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावती तेवर थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक बार फिर सांसद वरुण गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर अपनी ही सरकार को घेरते हुए ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है. वीडियो साझा कर सांसद वरुण गांधी ने लिखा है कि, यह हमारी संसद की संयुक्त असफलता है.

पीलीभीत बहेड़ी लोकसभा से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर CTET पास नौजवान का रिक्शा चलाते हुए वीडियो साझा किया है. सरकार पर तंज कसते हुए वरुण गांधी ने लिखा कि, कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता,पर दुख होता है जब एक कुशल और शिक्षित व्यक्ति को योग्यता और क्षमता के अनुरूप रोजगार का अवसर नहीं मिलता. जब देश में 60 लाख से अधिक स्वीकृत पद खाली पड़े हैं तब CTET पास या नौजवान रिक्शा चलाने को मजबूर है. यह हमारी संसद की संयुक्त असफलता है.

etv bharat
वरुण गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर CTET पास नौजवान का रिक्शा चलाते वीडियो साझा किया
यह पहली बार नहीं है कि सांसद वरुण गांधी ने बेरोजगारी या किसी अन्य मुद्दे पर अपनी ही सरकार को घेरते हुए ट्वीट किया हो. इससे पहले भी सांसद वरुण गांधी तमाम मुद्दों पर अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावती तेवर दिखाते हुए नजर आए है. हाल ही के दिनों पहले रेल विभाग द्वारा देशभर में आयोजित की जा रही तमाम परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों की समस्याओं को लेकर भी वरुण गांधी ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखा था.

इसे भी पढ़े- वरुण गांधी का फिर अपनी सरकार पर निशाना, कहा- बड़े पूंजीपतियों को दिया 80 फीसदी लोन, गरीबों को सिर्फ 10 फीसदी

सरकार से नाराज है वरुण

वरुण गांधी की सरकार से नाराजगी अब जगजाहिर हो चुकी है. वरुण गांधी बेरोजगारी,कृषि कानून,लखीमपुर कांड जैसे तमाम मुद्दों पर अपनी ही सरकार को ट्विटर के जरिए आईना दिखाते नजर आए. एक बार फिर सोमवार को ट्विटर के जरिए सांसद वरुण गांधी ने बेरोजगारी पर रिक्त पद के मुद्दो पर सरकार को घेरने का काम किया है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

पीलीभीत: वरुण गांधी के अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावती तेवर थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक बार फिर सांसद वरुण गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर अपनी ही सरकार को घेरते हुए ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है. वीडियो साझा कर सांसद वरुण गांधी ने लिखा है कि, यह हमारी संसद की संयुक्त असफलता है.

पीलीभीत बहेड़ी लोकसभा से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर CTET पास नौजवान का रिक्शा चलाते हुए वीडियो साझा किया है. सरकार पर तंज कसते हुए वरुण गांधी ने लिखा कि, कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता,पर दुख होता है जब एक कुशल और शिक्षित व्यक्ति को योग्यता और क्षमता के अनुरूप रोजगार का अवसर नहीं मिलता. जब देश में 60 लाख से अधिक स्वीकृत पद खाली पड़े हैं तब CTET पास या नौजवान रिक्शा चलाने को मजबूर है. यह हमारी संसद की संयुक्त असफलता है.

etv bharat
वरुण गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर CTET पास नौजवान का रिक्शा चलाते वीडियो साझा किया
यह पहली बार नहीं है कि सांसद वरुण गांधी ने बेरोजगारी या किसी अन्य मुद्दे पर अपनी ही सरकार को घेरते हुए ट्वीट किया हो. इससे पहले भी सांसद वरुण गांधी तमाम मुद्दों पर अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावती तेवर दिखाते हुए नजर आए है. हाल ही के दिनों पहले रेल विभाग द्वारा देशभर में आयोजित की जा रही तमाम परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों की समस्याओं को लेकर भी वरुण गांधी ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखा था.

इसे भी पढ़े- वरुण गांधी का फिर अपनी सरकार पर निशाना, कहा- बड़े पूंजीपतियों को दिया 80 फीसदी लोन, गरीबों को सिर्फ 10 फीसदी

सरकार से नाराज है वरुण

वरुण गांधी की सरकार से नाराजगी अब जगजाहिर हो चुकी है. वरुण गांधी बेरोजगारी,कृषि कानून,लखीमपुर कांड जैसे तमाम मुद्दों पर अपनी ही सरकार को ट्विटर के जरिए आईना दिखाते नजर आए. एक बार फिर सोमवार को ट्विटर के जरिए सांसद वरुण गांधी ने बेरोजगारी पर रिक्त पद के मुद्दो पर सरकार को घेरने का काम किया है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.