पीलीभीत: वरुण गांधी के अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावती तेवर थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक बार फिर सांसद वरुण गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर अपनी ही सरकार को घेरते हुए ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है. वीडियो साझा कर सांसद वरुण गांधी ने लिखा है कि, यह हमारी संसद की संयुक्त असफलता है.
पीलीभीत बहेड़ी लोकसभा से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर CTET पास नौजवान का रिक्शा चलाते हुए वीडियो साझा किया है. सरकार पर तंज कसते हुए वरुण गांधी ने लिखा कि, कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता,पर दुख होता है जब एक कुशल और शिक्षित व्यक्ति को योग्यता और क्षमता के अनुरूप रोजगार का अवसर नहीं मिलता. जब देश में 60 लाख से अधिक स्वीकृत पद खाली पड़े हैं तब CTET पास या नौजवान रिक्शा चलाने को मजबूर है. यह हमारी संसद की संयुक्त असफलता है.
सरकार से नाराज है वरुण
वरुण गांधी की सरकार से नाराजगी अब जगजाहिर हो चुकी है. वरुण गांधी बेरोजगारी,कृषि कानून,लखीमपुर कांड जैसे तमाम मुद्दों पर अपनी ही सरकार को ट्विटर के जरिए आईना दिखाते नजर आए. एक बार फिर सोमवार को ट्विटर के जरिए सांसद वरुण गांधी ने बेरोजगारी पर रिक्त पद के मुद्दो पर सरकार को घेरने का काम किया है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप