पीलीभीत : नामांकन कराने आए बीजेपी उम्मीदवार वरुण गांधी एक बार फिर अपने बिगड़े बोलों को लेकर सुर्खियों में आ चुके हैं. जनता को संबोधित करते हुए वरुण गांधी ने जिला पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए. वरिष्ठ नेता का हवाला देकर अपने शब्दों को रोका, लेकिन अंततः वह कुछ ऐसा बोल गए, जिससे योगी सरकार की पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
नामांकन के बाद माता यशवंतरी मंदिर में दर्शन के बाद वरुण गांधी ने अपने समर्थकों से मुलाकात की. जनता का अभिवादन करते हुए कहा कि पीलीभीत से ही हमारी पहचान है. पहली बार जीत मैंने पीलीभीत से ही दर्ज की थी. अपने संबोधन को आगे बढ़ाते हुए वरुण गांधी ने पीलीभीत पुलिस की कार्रवाई पर टिप्पणी कर दी.
वरुण गांधी ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि समाज में पुलिस जनता को डराने का काम कर रही है. मैं जानता हूं कि पुलिस यहां की जनता के लिए आतंक बनी हुई है. वरुण गांधी ने वरिष्ठ नेता राम शरण वर्मा की इज्जत का हवाला देते हुए कहा कि उनके सम्मान में मैं पुलिस के लिए कुछ नहीं कह रहा. नहीं तो मैं और भी खरी-खोटी सुनाने वाला था. आगे उन्होंने अपनी बात संभालते हुए कहा कि हमारे शरीर में जो खून है, वो केवल और केवल पीलीभीतवासियों के काम आए, मेरी बस यही कामना है.