पीलीभीत: जहानाबाद थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार से जा रही टेंपो और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. इस दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.
दरअसल, गुरुवार देर रात जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव का रहने वाला पन्नालाल बाइक पर सवार होकर पीलीभीत से घर वापस आ रहा था. इसी बीच थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लालपुर तिराहे के पास अमरिया की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार टेंपो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस दौरान बाइक सवार पन्नालाल की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के दौरान टैंपो में सवार राम अवतार ने भी दम तोड़ दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें:- मीना कुमारी के बयान पर यूपी महिला आयोग अध्यक्ष विमला बाथम ने दी सफाई
मामले पर जानकारी देते हुए जहानाबाद थानाध्यक्ष नरेश कश्यप ने बताया है कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम द्वारा दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.