पीलीभीत: हिमालय की तलहटी में बसा जनपद पीलीभीत अपने पीलीभीत टाइगर रिजर्व को लेकर विशेष पहचान रखता है. पीलीभीत टाइगर रिजर्व का टाइगर एक विशेष तरह का टाइगर है, जिसका दीदार करने के लिए देश प्रदेश ही नहीं, बल्कि विदेश से भी सैलानी आते हैं. दरअसल, टाइगर रिजर्व आने वाले सैलानियों को कभी-कभी टाइगर का दीदार नहीं हो पाता, जिसके चलते सैलानी मायूस होकर वापस जाते हैं. इस बाबत टाइगर रिजर्व प्रशासन ने एक नई योजना तैयार की, जिसमें 15 प्वॉइंट्स को सिलेक्ट किया गया.
टाइगर रिजर्व प्रशासन ने वन्यजीवों के साथ-साथ टाइगर का दीदार कराने के लिए 15 ऐसे प्वॉइंट्स बनाए हैं, जहां पहुंचते ही सैलानियों को वन्यजीवों का दीदार आसानी से हो सकेगा. अब सैलानियों को मायूस होकर घर नहीं लौटना होगा. सभी प्वॉइंट्स पर टाइगर रिजर्व प्रशासन लगातार काम कर रहा है.
बनाए जा रहे 15 प्वाइंट्स
पीलीभीत टाइगर रिजर्व ने 15 प्वॉइंट्स को सिलेक्ट किया है. यहां पर आने वाले सैलानियों को गाइड के साथ भेजा जाएगा, ताकि वे वन्य जीव का दीदार कर सकें. पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रशासन ने चुका बीच, जंगल सफारी, बायिफ्रकेशन प्वॉइंट, सायिफन कैनाल, सप्त सरोवर, झंड ताल, सन से पॉइंट, सब राइज पॉइंट, लाल पुल, भीम ताल, बारहसिंघा ताल, पयिथेन प्वॉइंट, ओटर प्वॉइंट, क्रोकोडाइल प्वॉइंट, खरजा कैनाल पॉइंट, नेचर इंटरप्रेटेशन सेंटर प्वॉइंट, गोमती उद्गम स्थल बनाए गए हैं.
मां गोमती उद्गम स्थल को भी किया गया शामिल
पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रशासन ने जिलाधिकारी पुलकित खरे के साथ मीटिंग की. जिलाधिकारी के निर्देश पर पीलीभीत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टाइगर रिजर्व घूमने आ रहे सैलानियों के लिए अब गोमती उद्गम स्थल को भी इन 15 प्वॉइंट्स में चयनित किया गया है. इसमें आने वाले सैलानी अब मां गोमती उद्गम स्थल का भी दीदार कर सकेंगे, जिससे गोमती उद्गम स्थल पर पर्यटन भी बढ़ेगा.
1 नवंबर से चालू होगा पर्यटन सत्र
पीलीभीत टाइगर रिजर्व अपने तय समय सीमा से 15 दिन पहले पहली बार खुलने जा रहा है. इस बार पीलीभीत टाइगर रिजर्व 1 नवंबर से खुलने जा रहा है. पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र वैसे तो 15 नवंबर से 15 जून तक चलता है, लेकिन इस बार सैलानियों के रजिस्ट्रेशन और पिछला सत्र ढाई महीने पहले बंद होने के चलते टाइगर रिजर्व प्रशासन ने 15 दिन पहले टाइगर रिजर्व को खोलने का निर्णय लिया है.
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने बताया कि टाइगर रिजर्व इस बार से एक नवंबर से खुलने जा रहा है. जिसको लेकर सभी तरह की तैयारियां हो चुकी हैं. आने वाले सैलानियों को वन्यजीवों का दीदार हो सके, इसलिए 15 प्वॉइंट्स को सिलेक्ट किया गया है. यहां पर बहुत संख्या में वन्य जीव पाए जाते हैं, आने वाले सैलानी वहां पर वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे, जिससे हमारा पर्यटन भी बढ़ेगा.