पीलीभीत: टाइगर रिजर्व लगातार अपने टाइगर को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है. पिछले दिनों 2 ग्रामीणों और वन विभाग की टीम पर हमला करने वाला टाइगर जंगल से बाहर आ गया है. जंगल से बाहर आते ही टाइगर खेत में पहुंच गया, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज जरा चौकी के पास दो दिन पहले जंगल से बाहर निकल कर एक टाइगर ने 3 लोगों पर हमला कर घायल कर दिया था, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर टाइगर को ट्रेंकुलाइज करने गई वन विभाग की टीम पर भी उसने हमला कर दिया था. रविवार को टाइगर को फिर गांव के खेत में देखे जाने के बाद ग्रामीण डरे हुए हैं. गांव के खेत में टाइगर के घूमने का वीडियो वायरल हो रहा है.