ETV Bharat / state

सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले 3 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला - पीलीभीत लेटेस्ट न्यूज

पीलीभीत के बीसलपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक सोशल मीडिया के जरिए भड़ाकाऊ संदेश वायरल कर रहे थे. इसके साथ ही गुपचुप तरीके से पैंपलेट बांट रहे थे.

etv bharat
सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले 3 युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 8:21 PM IST

पीलीभीत: पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब पर टिप्पणी के मामले में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुम्मे वाले दिन 10 जून शुक्रवार को लोगों से दुकानें बंद रखने के लिए सोशल मीडिया पर अपील की है. इसको लेकर पुलिस पूरी तरह सक्रिय नजर आ रही है. इस मामले में पुलिस मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठकर उनको समझाने का काम कर रही है. इसी बीच पुलिस ने बीसलपुर थाना क्षेत्र स्थित रामलीला मैदान के पास खड़े 3 युवकों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए युवक अपने मोबाइल से सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने और भड़काने वाले मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे थे. पुलिस ने उनके पास से मोबाइल और कुछ पैंपलेट भी बरामद किये हैं.

बताया जा रहा है कि बीसलपुर कोतवाली में तैनात नगर पुलिस प्रभारी राकेश कुमार टीम के साथ गश्त कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि रामलीला मैदान में रावण की प्रतिमा के पास तीन युवक अपने फोन से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और भड़काऊ मैसेज लोगों को भेज रहे हैं. इसके साथ ही गुपचुप तरीके से पैंपलेट भी बांट रहे हैं.

इस सूचना के आधार पर नगर पुलिस प्रभारी पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और मेला ग्राउंड से तीनों युवकों को पकड़ लिया. उनके मोबाइल चेक करने पर देखा गया कि भड़काऊ मैसेज वायरल किए गए थे. इसके अलावा उनके पास से लगभग डेढ़ दर्जन पैंपलेट भी बरामद किये गये.

यह भी पढ़ें- जुमे पर संगीनों के साए में होगा शहर, चप्पे-चप्पे पर ड्रोन से नजर

पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम सादमान निवासी मोहल्ला हबीबुल्लाह खां जनूबी, शकील निवासी मोहल्ला ग्यासपुर और शावेज निवासी मोहल्ला हबीबुल्लाह खां बताया. तीनों युवकों के खिलाफ पुलिस ने धारा 153ए/505 और 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. बीसलपुर कोतवाल नरेश कुमार त्यागी ने बताया कि नगर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

पीलीभीत: पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब पर टिप्पणी के मामले में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुम्मे वाले दिन 10 जून शुक्रवार को लोगों से दुकानें बंद रखने के लिए सोशल मीडिया पर अपील की है. इसको लेकर पुलिस पूरी तरह सक्रिय नजर आ रही है. इस मामले में पुलिस मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठकर उनको समझाने का काम कर रही है. इसी बीच पुलिस ने बीसलपुर थाना क्षेत्र स्थित रामलीला मैदान के पास खड़े 3 युवकों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए युवक अपने मोबाइल से सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने और भड़काने वाले मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे थे. पुलिस ने उनके पास से मोबाइल और कुछ पैंपलेट भी बरामद किये हैं.

बताया जा रहा है कि बीसलपुर कोतवाली में तैनात नगर पुलिस प्रभारी राकेश कुमार टीम के साथ गश्त कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि रामलीला मैदान में रावण की प्रतिमा के पास तीन युवक अपने फोन से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और भड़काऊ मैसेज लोगों को भेज रहे हैं. इसके साथ ही गुपचुप तरीके से पैंपलेट भी बांट रहे हैं.

इस सूचना के आधार पर नगर पुलिस प्रभारी पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और मेला ग्राउंड से तीनों युवकों को पकड़ लिया. उनके मोबाइल चेक करने पर देखा गया कि भड़काऊ मैसेज वायरल किए गए थे. इसके अलावा उनके पास से लगभग डेढ़ दर्जन पैंपलेट भी बरामद किये गये.

यह भी पढ़ें- जुमे पर संगीनों के साए में होगा शहर, चप्पे-चप्पे पर ड्रोन से नजर

पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम सादमान निवासी मोहल्ला हबीबुल्लाह खां जनूबी, शकील निवासी मोहल्ला ग्यासपुर और शावेज निवासी मोहल्ला हबीबुल्लाह खां बताया. तीनों युवकों के खिलाफ पुलिस ने धारा 153ए/505 और 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. बीसलपुर कोतवाल नरेश कुमार त्यागी ने बताया कि नगर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.