ETV Bharat / state

वरुण गांधी ने एसपी को लिखा पत्र- चेकिंग के नाम पर अनुचित उद्देश्यों किया जा रहा पूरा - पीलीभीत में ट्रैफिक पुलिस

सांसद वरुण गांधी ने एसपी को पुलिस के चेकिंग अभियान को लेकर पत्र लिखा है कि चेकिंग को आधार बनाकर जिले में कुछ ट्रैफिक पुलिस कर्मियों द्वारा अनुचित उद्देश्यों की पूर्ति की जा रही है.

etv bharat
सांसद वरूण गांधी
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 10:05 PM IST

पीलीभीत: जनपद के बहेड़ी लोकसभा (Baheri Lok Sabha) से सांसद वरुण गांधी (MP Varun Gandhi) ने एसपी को लिखे पत्र में जिले में ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान पर तमाम सवालिया निशान खड़े किए हैं. वरूण गांधी ने पत्र में लिखा है कि चेकिंग को आधार बनाकर जिले में कुछ ट्रैफिक पुलिस कर्मियों द्वारा अनुचित उद्देश्यों की पूर्ति की जा रही है.

दरअसल, इन दिनों पीलीभीत में सीओ ट्रैफिक ज्योति यादव (CO Traffic Jyoti Yadav) के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें हेलमेट ना लगाने वाले, वाहन चलाते समय मोबाइल इस्तेमाल करने वाले और सीट बेल्ट का प्रयोग ना करने वाले लोगों पर सख्ती से चालान की कार्रवाई की जा रही है. इस पूरे मामले में सांसद वरुण गांधी ने एसपी दिनेश पी के नाम पत्र जारी किया है. उन्होंने लिखा कि चेकिंग को आधार बनाकर कुछ ट्रैफिक पुलिस कर्मियों द्वारा अनुचित उद्देश्यों की पूर्ति की जा रही है.

यह भी पढ़ें-ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, परिजनों ने रोड किया जाम

चेकिंग अभियान के दौरान पेपर पूरे होने के बाद भी पुलिस कर्मियों द्वारा व्यापारी और अन्य लोगों से अप्रिय व्यवहार किया जाता है. ट्रैफिक पुलिस का बढ़ते इस रवैया से आम जनता में रोष है. ट्रैफिक पुलिस अगर चेकिंग अभियानों से पहले कुछ दिन का जागरूकता अभियान चला ले तो नागरिकों में यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता आएगी. साथ ही वरुण गांधी ने ट्रैफिक सीओ का पूरी व्यवस्था के ऊपर कोई नियंत्रण ना होने की बात भी कही है.

पीलीभीत: जनपद के बहेड़ी लोकसभा (Baheri Lok Sabha) से सांसद वरुण गांधी (MP Varun Gandhi) ने एसपी को लिखे पत्र में जिले में ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान पर तमाम सवालिया निशान खड़े किए हैं. वरूण गांधी ने पत्र में लिखा है कि चेकिंग को आधार बनाकर जिले में कुछ ट्रैफिक पुलिस कर्मियों द्वारा अनुचित उद्देश्यों की पूर्ति की जा रही है.

दरअसल, इन दिनों पीलीभीत में सीओ ट्रैफिक ज्योति यादव (CO Traffic Jyoti Yadav) के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें हेलमेट ना लगाने वाले, वाहन चलाते समय मोबाइल इस्तेमाल करने वाले और सीट बेल्ट का प्रयोग ना करने वाले लोगों पर सख्ती से चालान की कार्रवाई की जा रही है. इस पूरे मामले में सांसद वरुण गांधी ने एसपी दिनेश पी के नाम पत्र जारी किया है. उन्होंने लिखा कि चेकिंग को आधार बनाकर कुछ ट्रैफिक पुलिस कर्मियों द्वारा अनुचित उद्देश्यों की पूर्ति की जा रही है.

यह भी पढ़ें-ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, परिजनों ने रोड किया जाम

चेकिंग अभियान के दौरान पेपर पूरे होने के बाद भी पुलिस कर्मियों द्वारा व्यापारी और अन्य लोगों से अप्रिय व्यवहार किया जाता है. ट्रैफिक पुलिस का बढ़ते इस रवैया से आम जनता में रोष है. ट्रैफिक पुलिस अगर चेकिंग अभियानों से पहले कुछ दिन का जागरूकता अभियान चला ले तो नागरिकों में यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता आएगी. साथ ही वरुण गांधी ने ट्रैफिक सीओ का पूरी व्यवस्था के ऊपर कोई नियंत्रण ना होने की बात भी कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.