पीलीभीत: जिले से भाजपा सांसद वरुण गांधी इन दिनों किसानों की समस्याओं को लेकर मुखर हैं. उन्होंने एक बार फिर योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर किसानों की तमाम समस्याओं का जिक्र किया है. सांसद ने मध्य प्रदेश की तरह उत्तर प्रदेश में भी धान खरीद पर जोर दिया है.
पिछले दिनों वरुण गांधी ने किसानों की अनेक समस्याओं का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री को चिट्ठी भेजी थी, जिसमें समस्याओं के निराकरण का आग्रह किया गया था. अब उन्होंने एक बार फिर मुख्यमंत्री को चिट्ठी भेजी है, इसमें धान खरीद के दौरान किसानों के समक्ष आने वाली समस्याओं का जिक्र करने के साथ ही किसानों की ओर से मिले सुझाव भी लिखे गए हैं.
इसे भी पढ़ें- वरुण गांधी ने मुख्यमंत्री योगी को लिखा पत्र, किसानों के लिए मांगी राहत
सांसद वरुण गांधी ने योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में जिक्र किया है कि उत्तर प्रदेश में मध्य प्रदेश की तर्ज पर धान खरीद कराई जाए, धान का उत्पादन करने वाले किसानों को गन्ने की तरह पर्चियां भेजी जाएं और सरकारी सेंटरों पर धर्मकांटा लगाकर एक साथ पूरी ट्राली की कॉल की जाए. सांसद वरुण गांधी ने धान खरीद के दौरान 125 रुपये प्रति क्विंटल तक लिए जाने वाले खर्च को भी बंद करने की मांग की है. सांसद वरुण गांधी ने अपने पत्र में जिक्र किया कि ट्रांसपोर्ट के फर्जी बिलों पर भी सख्ती से सरकार रोक लगाने का काम करें.
वरुण गांधी के पत्र की खास बातें
- सरकारी सेंटर पर वसूला जाने वाला 80 से 125 रुपये प्रति क्विंटल का खर्च बंद हो.
- सेंटर पर 50 किलो के कांटे के स्थान पर सरकारी धर्मकांटा लगाकर पूरी ट्राली की तौल की जाए.
- सेंटरों पर ट्रांसपोर्टेशन और हैंडलिंग के ठेकेदारों द्वारा लगाए जाने वाले फर्जी बिलों पर रोक लगाई जाए.
- राइस मिलों द्वारा खरीदे गए धान को सेंटर पर चढ़ाकर किराया हड़पने के मामले में कार्रवाई की जाए.
- मध्य प्रदेश की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में किसान का धान खरीदा जाए.
- वास्तविक बटाईदार किसानों का भी ध्यान सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदा जाए.
- उत्तर प्रदेश सरकार धान खरीद में गन्ने जैसी पर्चियों की व्यवस्था करे.