ETV Bharat / state

पीलीभीत के पिपरई गांव में दिखा तेंदुआ, रातभर चला सर्च ऑपरेशन - पीलीभीत न्यूज

पीलीभीत के पिपरई गांव में तेंदुआ होने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने आनन-फानन में वन विभाग को तेंदुआ होने की जानकारी दी. फिलहाल वन विभाग टीम इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन चलाकर तेंदुआ को पकड़ने की कवायद शुरू कर दी है.

गन्ने का खेत
author img

By

Published : Mar 5, 2019, 5:38 PM IST


पीलीभीत: पिपरई गांव में तेंदुआ दिखाई दिया है. इसके बाद से ही इलाके के ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है. ग्रामीणों ने आनन-फानन में वन विभाग को गांव में तेंदुआ के होने की सूचना दी. सूचना मिलते ही वन विभाग और डिप्टी डायरेक्टर आदर्श कुमार मौके पर पहुंचे.

etv bharat
मौके पर मौजूद वन विभाग की टीम.

मामला थाना न्यूरिया शहादतगंज पिपरई गांव का है. सोमवार देर शाम किसान कृष्णपाल अपने खेत में गन्ने की छिलाई कर रहा था. इसी दौरान उसे खेत में किसी जानवर के होने का अहसास हुआ. थोड़ी देर बाद जब किसान ने 2 शावक 1 मादा तेंदुए को देखा तो उसके होश उड़ गए.

गन्ने के खेत में दिखा तेंदुआ.

किसान अपने गांव पहुंचा, जहां उसने खेत में तेंदुए के होने की जानकारी ग्रामीणों को दी. इसके बाद ग्रामीणों ने फोन पर वन विभाग को सूचित किया. गांव में तेंदुआ होने की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम और डीएफओ आदर्श कुमार मौके पर पहुंच कई घंटों तक कॉम्बिंग करने के बाद उन्हें तेंदुआ होने की खबर मिली.

डिप्टी डायरेक्टर आदर्श कुमार ने बताया कि इसकी सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेज दिया गया था. तेंदुए की आशंका में 2 कैमरा ओर खेत के चारों तरफ जाल लगा दिया गया दिया गया है. फिलहाल ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. इसके बाद वन विभाग टीम ने कई घंटों तक सर्चिंग ऑपरेशन चलाया.


पीलीभीत: पिपरई गांव में तेंदुआ दिखाई दिया है. इसके बाद से ही इलाके के ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है. ग्रामीणों ने आनन-फानन में वन विभाग को गांव में तेंदुआ के होने की सूचना दी. सूचना मिलते ही वन विभाग और डिप्टी डायरेक्टर आदर्श कुमार मौके पर पहुंचे.

etv bharat
मौके पर मौजूद वन विभाग की टीम.

मामला थाना न्यूरिया शहादतगंज पिपरई गांव का है. सोमवार देर शाम किसान कृष्णपाल अपने खेत में गन्ने की छिलाई कर रहा था. इसी दौरान उसे खेत में किसी जानवर के होने का अहसास हुआ. थोड़ी देर बाद जब किसान ने 2 शावक 1 मादा तेंदुए को देखा तो उसके होश उड़ गए.

गन्ने के खेत में दिखा तेंदुआ.

किसान अपने गांव पहुंचा, जहां उसने खेत में तेंदुए के होने की जानकारी ग्रामीणों को दी. इसके बाद ग्रामीणों ने फोन पर वन विभाग को सूचित किया. गांव में तेंदुआ होने की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम और डीएफओ आदर्श कुमार मौके पर पहुंच कई घंटों तक कॉम्बिंग करने के बाद उन्हें तेंदुआ होने की खबर मिली.

डिप्टी डायरेक्टर आदर्श कुमार ने बताया कि इसकी सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेज दिया गया था. तेंदुए की आशंका में 2 कैमरा ओर खेत के चारों तरफ जाल लगा दिया गया दिया गया है. फिलहाल ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. इसके बाद वन विभाग टीम ने कई घंटों तक सर्चिंग ऑपरेशन चलाया.

Intro:बीती शाम पीलीभीत के थाना न्यूरिया के जंगल से सटे गांव पिपरई में उस वक्त हड़कंप मच गया, जिस वक्त उसी गांव के एक व्यक्ति को गन्ने के खेत मे गन्ने की छिलाई करते वक्त तेंदुआ दिखा, ओर तेन्दुआ दिखने की खबर सनसनी की तरह फैल गयी, ओर इसकी सूचना तुरंत वन विभाग कों दी गयी,जिससे वन विभाग की टीम मौका स्थल पर पहुंच लगातार कॉम्बिंग की जा रही है साथ ही डीएफओ आदर्श कुमार भी मौके पर पहुंचे


Body:जंगल से सटे थाना न्यूरिया ग्राम शहादतगंज पिपरई निवासी कृष्णपाल सुबह करीब 10 बजे अपने गन्ने के खेत पर गन्ने की छिलाई करने गया था, कृष्णपाल को गन्ना छीलते समय लग भी कोई जानवर है लेकिन वह काम करता रहा लेकिन दोपहर 3 बजे के लगभग गन्ना छीलते हुए सामने से 2 शावक 1 मादा तेंदुए के साथ दहाड़ते हुए धीरे धीरे निकल रहे थे, ये देख कृष्णपाल घबरा गया और खेत से दूर भाग गया, ओर इसकी सूचना गांव वालों की दी, तभी किसी ने तेंदुआ होने की खबर वन विभाग को दे दी, खबर मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन की सुराग नही लगा, लेकिन टीम के लगातार कॉम्बिंग करने पर पता चाला की खेत मे तेंदुआ है, क्योंकि देर रात कॉम्बिंग के दौरान देखा गया,

वन विभाग ने कॉम्बिंग के लिए 2 कैमरे लगाए दिए साथ कि पकड़ के लिए खेत के चारो तरफ जाल लगा दिया है।


Conclusion:मौके पर पहुंचे डिप्टी डायरेक्टर आदर्श कुमार ने बताया कि इसकी सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेज दिया गया था तेंदुए की आशंका में 2 कैमरा ओर खेत के चारो तरफ जाल लगा दिया गया था, ओर लोगों को सतर्क रहने के लिए बोला गया।

बाइट- डीडी आदर्श कुमार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.