पीलीभीत: जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. बीते 22 मई को मुंबई से लौटे युवक की हालत अचानक घर पर खराब हो गई. युवक दवाई लेने के लिए निकला तो रास्ते में चक्कर खाकर गिर गया. वह पिछले दो घंटे से सड़क के किनारे तड़प रहा है, लेकिन सूचना देने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की टीम अभी तक नहीं पहुंची है.
पढ़ें पूरा मामला
बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के महेंद्र नगर कॉलोनी का रहने वाला संतराम बीते 22 मई को मुंबई से वापस अपने घर लौट कर आया था. प्राथमिक जांच के बाद युवक को होम क्वारंटाइन करा दिया गया था. बुधवार सुबह उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई और वह दवाई लेने जाने लगा. युवक दवा लेने के लिए घर के बाहर निकला था तभी अस्पताल पहुंचने के पहले ही वह चक्कर खाकर रोड के किनारे गिर गया.
युवक पिछले दो घंटों से लगातार चिलचिलाती धूप में तड़प रहा है. युवक को तड़पता देखकर आसपास के लोगों ने स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी, लेकिन सूचना मिलने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम अभी तक युवक को अस्पताल में भर्ती कराने नहीं पहुंची है.