पीलीभीत: पिता का सपना साकार करने के लिए एक दूल्हा ने पत्नी को हेलीकॉप्टर से विदा कराकर अपने घर ले गया. इस दौरान हेलीपैड पर एक भव्य कार्यक्रम को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी थी. वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स की भी हेलीपैड पर तैनाती थी.
मूल रूप से पीलीभीत के नकाशा मोहल्ले के रहने वाले मनोज कुमार पीलीभीत के रेलवे विभाग में बतौर बाबू तैनात हैं. उन्होंने अपनी बेटी शिप्रा की शादी संभल जिले के रहने वाले शिवम से तय की थी. गुरुवार को सड़क मार्ग से शिवम की बारात पीलीभीत पहुंची जहां शादी धूमधाम से संपन्न हुई. वहीं, शुक्रवार सुबह शिवम ने अपनी दुल्हन शिप्रा को घर ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर का इंतजाम किया. पीलीभीत के ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में बने हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर उतरा जहां दूल्हा-दुल्हन परिवार से आशीर्वाद लेकर हेलीकॉप्टर में बैठते नजर आए.
इसे भी पढे़ंः सपा नेता सौरभ सिंह पर पत्नी ने दर्ज कराया दहेज के लिए हत्या के प्रयास का मुकदमा
शिवम की माने तो उनके पिता फैंसी ने बीते दिनों एक शादी समारोह में देखा था जिसमें एक परिवार अपनी बहू को हेलीकॉप्टर से ले जाता नजर आया था, जिसके के बाद पिता फैंसी गुप्ता ने अपने बेटे शिवम की बहू को हेलीकॉप्टर से विदा कराने का सपना देख रहे थे. पिता के इस ख्वाब को पूरा करने के लिए शिवम ने अपनी पत्नी शिप्रा को विदा कराने के लिए हेलीकॉप्टर का इंतजाम किया.
शिवम बीटीसी की पढ़ाई पूरी कर अपने पारिवारिक बिजनेस को संभालता है तो वहीं, दूसरी तरफ से पुराने एक साधारण परिवार में बीएससी की शिक्षा ग्रहण की है. फिलहाल बेटी को हेलीकॉप्टर से विदा होती देख रेलवे विभाग में कार्यरत बाबू मनोज कुमार की आंखें नम होती नजर आई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप