ETV Bharat / state

पीलीभीत: एक करोड़ की लूट मामले में चार आरोपी गिरफ्तार - पीलीभीत में करोड़ों रुपये की लूट

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में बरेली के लोहे व्यापारी से हुई करोड़ों रुपये की लूट की घटना में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास के लूट के 1 करोड़ 8 लाख रुपये भी बरामद किए हैं.

etv bharat
एक करोड़ की लूट मामले में गिरफ्तार आरोपी.
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 8:39 PM IST

पीलीभीत: जिले में पुलिस ने बरेली के लोहा व्यापारी के साथ हुई करोड़ों की लूट का शुक्रवार को खुलासा कर दिया है. पुलिस ने दो दिन में एक करोड़ 90 लाख लेकर फरार कार चालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के एक करोड़ 8 लाख रुपये भी बरामद किए हैं. घटना में शामिल एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

28 जुलाई की रात को पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी के आसाम रोड पर बरेली के लोहा व्यापारी रोहित गुप्ता के साथ लूट हुई थी. वह बहराइच से 1 करोड़ 90 लाख रुपये लेकर अपने कार के ड्राइवर के साथ वापस लौट रहे थे कि तभी निर्मल पेट्रोल पंप के पास ड्राइवर संदीप यादव ने चकमा देकर उन्हें कार से नीचे उतार दिया और कार सहित उसमें रखे पैसे लेकर फरार हो गया.

लोहा व्यापारी ने इसी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी और दो दिन में मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस के अनुसार संदीप सिंह यादव अपने तीन अन्य साथी शिव सिंह पुत्र हर सिंह, भारत चंद्र पुत्र गणेश चंद्र, दीवान सिंह पुत्र हर सिंह और एक अन्य साथी के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. उत्तराखंड पुलिस की मदद से आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन लूट के पैसे नहीं बरामद हो पाए हैं.

पीलीभीत पुलिस ने संदीप की निशानदेही पर तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनसे लूट के एक करोड़ 8 लाख रुपये बरामद किए गए. घटना में शामिल एक आरोपी अभी भी लाखों रुपये लेकर फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश यादव ने बताया कि घटना 28 जुलाई की रात की है. बरेली के लोहा व्यापारी का कार चालक ही चकमा देकर गाड़ी में रखे करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गया था. उन्होंने बताया कि घटना में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है.

पीलीभीत: जिले में पुलिस ने बरेली के लोहा व्यापारी के साथ हुई करोड़ों की लूट का शुक्रवार को खुलासा कर दिया है. पुलिस ने दो दिन में एक करोड़ 90 लाख लेकर फरार कार चालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के एक करोड़ 8 लाख रुपये भी बरामद किए हैं. घटना में शामिल एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

28 जुलाई की रात को पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी के आसाम रोड पर बरेली के लोहा व्यापारी रोहित गुप्ता के साथ लूट हुई थी. वह बहराइच से 1 करोड़ 90 लाख रुपये लेकर अपने कार के ड्राइवर के साथ वापस लौट रहे थे कि तभी निर्मल पेट्रोल पंप के पास ड्राइवर संदीप यादव ने चकमा देकर उन्हें कार से नीचे उतार दिया और कार सहित उसमें रखे पैसे लेकर फरार हो गया.

लोहा व्यापारी ने इसी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी और दो दिन में मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस के अनुसार संदीप सिंह यादव अपने तीन अन्य साथी शिव सिंह पुत्र हर सिंह, भारत चंद्र पुत्र गणेश चंद्र, दीवान सिंह पुत्र हर सिंह और एक अन्य साथी के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. उत्तराखंड पुलिस की मदद से आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन लूट के पैसे नहीं बरामद हो पाए हैं.

पीलीभीत पुलिस ने संदीप की निशानदेही पर तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनसे लूट के एक करोड़ 8 लाख रुपये बरामद किए गए. घटना में शामिल एक आरोपी अभी भी लाखों रुपये लेकर फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश यादव ने बताया कि घटना 28 जुलाई की रात की है. बरेली के लोहा व्यापारी का कार चालक ही चकमा देकर गाड़ी में रखे करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गया था. उन्होंने बताया कि घटना में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.