पीलीभीत : प्रदेश में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है. जिसके चलते बिजली विभाग की तरफ से अक्सर बड़ी लापरवाही देखने को मिलती है. यह मामला है जनपद के बिलसंडा इलाके का जहां पर एक गरीब किसान के घर का 7 महीने का बिजली का बिल 61,50,459 रुपये आया है. परिवार ने इसकी शिकायत समाधान दिवस में की लेकिन शिकायत का अभी तक समाधान नहीं हो सका है.
बिजली विभाग ने थमाया सात महीने में 61,50,459 का बिल -
- मामला बीसलपुर तहसील के बिलसंडा इलाके के गांव पस्तोर कुइयां का है.
- जहां पर नीलकंठ अपने परिवार के साथ खेती करके घर का भरण पोषण करते हैं.
- पिछले कुछ दिन पहले नीलकंठ ने अपने घर बिजली का कनेक्शन कराया था.
- नीलकंठ अपनी गरीबी के चलते पिछले 7 महीने से बिजली का बिल जमा नहीं कर पाया था.
- 7 महीने बाद जब नीलकंठ अपने घर का बिजली का बिल जमा करने के लिए बिजली का बिल निकलवाने गया तो बिजली का बिल देखकर नीलकंठ के पैर के नीचे से जमीन खिसक गई.
- उसने देखा कि 7 महीने का बिल 61,50,459 रुपए निकला है.
- नीलकंठ ने समस्या के समाधान के लिए समाधान दिवस में शिकायत की.
इसे भी पढ़ें - व्यापारियों को नई यूनिट लगाने पर बिजली दरों में मिलेगी भारी छूट
शिकायतकर्ता की शिकायत पर संज्ञान ले लिया गया है. जिसमें रीडर ने गलत रीडिंग डाल दी थी. जिसके चलते गलत बिल निकल आया था. फिलहाल सही रीडिंग डालकर सही बिल निकाला जा रहा है.
- प्रमोद कुमार, एसडीओ