ETV Bharat / state

वाह रे! बिजली विभाग, 7 महीने का 61 लाख से भी ज्यादा का बिजली बिल...

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक गरीब किसान के घर बिजली विभाग ने 61 लाख का बिजली बिल दिया है. यह सात महीने का बिल है. किसान इसकी शिकायत समाधान दिवस में की लेकिन उसकी शिकायत का अभी तक कोई समाधान नहीं किया गया.

author img

By

Published : Sep 28, 2019, 11:48 PM IST

बिजली विभाग ने थमाया 61 लाख का बिल

पीलीभीत : प्रदेश में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है. जिसके चलते बिजली विभाग की तरफ से अक्सर बड़ी लापरवाही देखने को मिलती है. यह मामला है जनपद के बिलसंडा इलाके का जहां पर एक गरीब किसान के घर का 7 महीने का बिजली का बिल 61,50,459 रुपये आया है. परिवार ने इसकी शिकायत समाधान दिवस में की लेकिन शिकायत का अभी तक समाधान नहीं हो सका है.

बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही.

बिजली विभाग ने थमाया सात महीने में 61,50,459 का बिल -

  • मामला बीसलपुर तहसील के बिलसंडा इलाके के गांव पस्तोर कुइयां का है.
  • जहां पर नीलकंठ अपने परिवार के साथ खेती करके घर का भरण पोषण करते हैं.
  • पिछले कुछ दिन पहले नीलकंठ ने अपने घर बिजली का कनेक्शन कराया था.
  • नीलकंठ अपनी गरीबी के चलते पिछले 7 महीने से बिजली का बिल जमा नहीं कर पाया था.
  • 7 महीने बाद जब नीलकंठ अपने घर का बिजली का बिल जमा करने के लिए बिजली का बिल निकलवाने गया तो बिजली का बिल देखकर नीलकंठ के पैर के नीचे से जमीन खिसक गई.
  • उसने देखा कि 7 महीने का बिल 61,50,459 रुपए निकला है.
  • नीलकंठ ने समस्या के समाधान के लिए समाधान दिवस में शिकायत की.

इसे भी पढ़ें - व्यापारियों को नई यूनिट लगाने पर बिजली दरों में मिलेगी भारी छूट

शिकायतकर्ता की शिकायत पर संज्ञान ले लिया गया है. जिसमें रीडर ने गलत रीडिंग डाल दी थी. जिसके चलते गलत बिल निकल आया था. फिलहाल सही रीडिंग डालकर सही बिल निकाला जा रहा है.
- प्रमोद कुमार, एसडीओ

पीलीभीत : प्रदेश में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है. जिसके चलते बिजली विभाग की तरफ से अक्सर बड़ी लापरवाही देखने को मिलती है. यह मामला है जनपद के बिलसंडा इलाके का जहां पर एक गरीब किसान के घर का 7 महीने का बिजली का बिल 61,50,459 रुपये आया है. परिवार ने इसकी शिकायत समाधान दिवस में की लेकिन शिकायत का अभी तक समाधान नहीं हो सका है.

बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही.

बिजली विभाग ने थमाया सात महीने में 61,50,459 का बिल -

  • मामला बीसलपुर तहसील के बिलसंडा इलाके के गांव पस्तोर कुइयां का है.
  • जहां पर नीलकंठ अपने परिवार के साथ खेती करके घर का भरण पोषण करते हैं.
  • पिछले कुछ दिन पहले नीलकंठ ने अपने घर बिजली का कनेक्शन कराया था.
  • नीलकंठ अपनी गरीबी के चलते पिछले 7 महीने से बिजली का बिल जमा नहीं कर पाया था.
  • 7 महीने बाद जब नीलकंठ अपने घर का बिजली का बिल जमा करने के लिए बिजली का बिल निकलवाने गया तो बिजली का बिल देखकर नीलकंठ के पैर के नीचे से जमीन खिसक गई.
  • उसने देखा कि 7 महीने का बिल 61,50,459 रुपए निकला है.
  • नीलकंठ ने समस्या के समाधान के लिए समाधान दिवस में शिकायत की.

इसे भी पढ़ें - व्यापारियों को नई यूनिट लगाने पर बिजली दरों में मिलेगी भारी छूट

शिकायतकर्ता की शिकायत पर संज्ञान ले लिया गया है. जिसमें रीडर ने गलत रीडिंग डाल दी थी. जिसके चलते गलत बिल निकल आया था. फिलहाल सही रीडिंग डालकर सही बिल निकाला जा रहा है.
- प्रमोद कुमार, एसडीओ

Intro:उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है जिसके चलते बिजली विभाग की तरफ से अक्सर बड़ी लापरवाही देखने को मिलती है जिसका खामियाजा एक गरीब परिवार को झेलना पड़ता है ऐसा ही कुछ मामला पीलीभीत के बिलसंडा इलाके से आया है जहां पर एक गरीब किसान के घर का 7 महीने का बिजली का बिल ₹150459 आया इसे देखकर परिवार घबरा गया जिसकी शिकायत समाधान दिवस में की गई लेकिन परिवार कि शिकायत का समाधान ना हो सकाBody:मामला बीसलपुर तहसील के बिलसंडा इलाके के गांव पस्तोर कुइयाँ का है जहां पर नीलकंठ पुत्र बिहारीलाल अपने परिवार के साथ खेती करके अपना घर का भरण पोषण करता है पिछले कुछ दिन पहले नीलकंठ ने अपने घर बिजली का कनेक्शन कराया था खेती पर आधारित रहने वाले गरीब नीलकंठ अपनी गरीबी के चलते पिछले 7 महीने से बिजली का बिल जमा नहीं कर पाया था 7 महीने बाद जब नीलकंठ अपने घर का बिजली का बिल जमा करने के लिए बिजली का बिल निकलवाने गया बिजली का बिल देखकर नीलकंठ के पैर के नीचे से जमीन खिसक गई बिजली का बिल देखा तो 7 महीने का बिल 61 लाख 50 हजार 459 रुपए निकला जिससे पूरे परिवार में खलबली मच गई बिल से परेशान होकर नीलकंठ समाधान दिवस में शिकायत की लेकिन नीलकंठ दर-दर भटकता रहा उसकी सुनने वाला कोई नहीं था

मीडिया ने दिया साथ तो निकल समाधान

समाधान दिवस में शिकायत करने के बावजूद बिजली विभाग के कान में जूं नहीं रेंगा शिकायतकर्ता अपनी शिकायत लेकर दर-दर भटकता राम मीडिया के सामने बात आते ही बिजली विभाग के बाबुओं की नींद खुली और आनन-फानन में शिकायतकर्ता को बुलाकर उसका बिल सही कर दिया

आगरा में भी गरीब परिवार का आज चुका है करोड़ों का बिल

प्रदेश में बिजली व्यवस्था पूरी तरह खराब हो चुकी है जिसके चलते विभाग में बैठने वाले बाबू लोग भी लापरवाह हो चुके हैं जिनकी लापरवाही अक्सर मीडिया में देखने को मिलती है अभी कुछ दिन पहले आगरा में भी बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई थी जिसमें एक गरीब परिवार के घर का बिजली का बिल कई करोड रुपए निकाल दिया था जिससे परिवार के मुखिया की तबीयत बिगड़ गई थीConclusion:मामले की जानकारी देते हुए एसडीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत पर संज्ञान ले लिया गया है जिसमें रीडर ने गलत रीडिंग डाल दी थी जिसके चलते गलत बिल निकल आया था फिलहाल सही रीडिंग डालकर सही बिल निकाला जा रहा ह

बाइट- एसडीओ प्रमोद कुमार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.