पीलीभीत: माधोटांडा थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो युवकों को बचाने के चक्कर में डीएम की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे के दौरान मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. कार में सवार डीएम की पत्नी व उनकी बहने भी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डीएम की घायल बहन मधु ने बतायाः मंगलवार को पीलीभीत के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की पत्नी दीपिका व डीएम की बहन मधु व निर्मला कार में सवार होकर पीलीभीत टाइगर रिजर्व के चूका पिकनिक स्पॉट गए थे. देर शाम चुका से वापस लौटते समय माधोटांडा थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार एक मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को बचाने के चक्कर में उनकी कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई. हादसे के दौरान कार में सवार डीएम की पत्नी व दो बहनें और सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया.
वहीं, डीएम की कार की साइड लगने से मोटरसाइकिल पर सवार नवदिया टोडरपुर निवासी दो भाई नवीन यादव व कमल यादव भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए माधोटांडा सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पीलीभीत जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
अस्पताल पहुंचा प्रशासनिक महकमाः सड़क हादसे में डीएम के परिवार के लोगों के घायल होने की सूचना के बाद पीलीभीत सीएमओ डॉ आलोक अग्रवाल समेत तमाम प्रशासनिक अफसर जिला अस्पताल जा पहुंच गए. फिलहाल हादसे के दौरान घायल हुए सभी लोगों को डॉक्टरों ने खतरे से बाहर बताया है.