पीलीभीतः जनपद में जिलाधिकारी पुलकित खरे लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 469 शिक्षकों का वेतन रोक देने का आदेश दिया है. खास बात यह है कि शासन के आदेश पर जनपद के सभी शिक्षकों को मानव संपदा पोर्टल पर अपने शैक्षिक अभिलेख अपलोड करने थे, लेकिन एक समयावधि तक शैक्षिक अभिलेख अपलोड न करने पर जिलाधिकारी ने 469 शिक्षकों के वेतन रोक दिए हैं.
जिलाधिकारी पुलकित खरे की शिक्षा व्यवस्था पर बड़ी कार्रवाई पर शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. इसको लेकर जनपद के सभी शिक्षक अपने शैक्षिक अभिलेख अपलोड कराने में जुट गए हैं. जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अमरिया के 18, बरखेड़ा के 58, बिलसंडा के 59, बीसलपुर के 123, ललौरीखेडा के 92, मरौरी के 91, पूरनुपर के 3 और नगर क्षेत्र के 25 शिक्षकों का वेतन रोका है.