ETV Bharat / state

नदी में उतराता मिला लापता युवती का शव, मां ने लगाया प्रेमी पर आरोप - पीलीभीत में युवती की हत्या

पीलीभीत में लापता युवती का शव (body of missing girl) कटना नदी में उतराता हुआ पाया गया. मृतका की मां ने प्रेम प्रसंग (love affairs) में प्रेमी पर बेटी की हत्या (Murder) करने का आरोप लगाया है.

लापता युवती का शव बरामद
लापता युवती का शव बरामद
author img

By

Published : Aug 7, 2021, 9:05 PM IST

पीलीभीत: जिले के बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र से बीते दिनों लापता हुई युवती का शव (dead body of girl) शनिवार को कटना नदी (Katna River) में उतराता हुआ पाया गया. पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकालकर परिजनों को सूचित किया. मृतका के परिजनों ने युवती के प्रेमी पर उसे बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया था. अब शव मिलने पर प्रेमी पर हत्या कर शव को नदी में फेंकने का आरोप लगाया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया.

दरअसल, बाजार कटरा निवासी अनुपमा मिश्रा की पुत्री गौरी मिश्रा हालिया के दिनों में लापता हो गई थी. तमाम खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल सका था. इसी बीच शनिवार की दोपहर करीब दो बजे किसी राहगीर ने एक लड़की का शव कटना नदी में उतराते हुए देखा, जिसकी तत्काल सूचना बीसलपुर कोतवाली पुलिस को दी. पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई तो उसकी पहचान गौरी मिश्रा के रूप में हुई.

इसे भी पढ़ें-पूर्व फौजी और भतीजे की वाहन चढ़ाकर हत्या, धारदार हथियार से हाथ-पैर भी काटे

मृतका की मां अनुपमा मिश्रा ने पहले ही कोतवाली में दी गई तहरीर में आरोप लगाते हुए कहा था कि उनकी पुत्री का बीसलपुर नगर के मोहल्ला पटेल नगर निवासी अभय कुमार से प्रेम प्रसंग चल रहा है. उनको शक है कि उनकी पुत्री को अभय कुमार भगा कर ले गया है. हालांकि, पूर्व में दिए प्रार्थना पत्र में अपनी पुत्री की हत्या की आशंका भी जताई थी. इसके बावजूद पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. शव मिलने के बाद पुलिस तहकीकात की बात कह रही है. बीसलपुर कोतवाल कमल सिंह का कहना है कि मृतका की मां की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी. मां के आरोपों के आधार पर उस दिशा में जांच बढ़ाई जाएगी.

पीलीभीत: जिले के बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र से बीते दिनों लापता हुई युवती का शव (dead body of girl) शनिवार को कटना नदी (Katna River) में उतराता हुआ पाया गया. पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकालकर परिजनों को सूचित किया. मृतका के परिजनों ने युवती के प्रेमी पर उसे बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया था. अब शव मिलने पर प्रेमी पर हत्या कर शव को नदी में फेंकने का आरोप लगाया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया.

दरअसल, बाजार कटरा निवासी अनुपमा मिश्रा की पुत्री गौरी मिश्रा हालिया के दिनों में लापता हो गई थी. तमाम खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल सका था. इसी बीच शनिवार की दोपहर करीब दो बजे किसी राहगीर ने एक लड़की का शव कटना नदी में उतराते हुए देखा, जिसकी तत्काल सूचना बीसलपुर कोतवाली पुलिस को दी. पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई तो उसकी पहचान गौरी मिश्रा के रूप में हुई.

इसे भी पढ़ें-पूर्व फौजी और भतीजे की वाहन चढ़ाकर हत्या, धारदार हथियार से हाथ-पैर भी काटे

मृतका की मां अनुपमा मिश्रा ने पहले ही कोतवाली में दी गई तहरीर में आरोप लगाते हुए कहा था कि उनकी पुत्री का बीसलपुर नगर के मोहल्ला पटेल नगर निवासी अभय कुमार से प्रेम प्रसंग चल रहा है. उनको शक है कि उनकी पुत्री को अभय कुमार भगा कर ले गया है. हालांकि, पूर्व में दिए प्रार्थना पत्र में अपनी पुत्री की हत्या की आशंका भी जताई थी. इसके बावजूद पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. शव मिलने के बाद पुलिस तहकीकात की बात कह रही है. बीसलपुर कोतवाल कमल सिंह का कहना है कि मृतका की मां की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी. मां के आरोपों के आधार पर उस दिशा में जांच बढ़ाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.