पीलीभीत: बरखेड़ा थाना क्षेत्र का रहना वाला प्रसादी लाल तीन दिन पहले अपने घर से ईंट भट्टे पर काम करने के लिए निकला था. वह 2 दिन तक घर वापस नहीं लौटा. परिजनों ने प्रसादी लाल को ढूंढने की कोशिश की पर वह नहीं मिला. सुबह अचानक दियोरिया कला क्षेत्र के जादवपुर गांव में गन्ने के खेत में प्रसादी लाल का शव दिखाई दिया.
जानें क्या है पूरा मामला-
- गन्ने के खेत में संदिग्ध अवस्था में युवक का शव बरामद होने पर हड़कंप मच गया.
- बरखेड़ा थाना क्षेत्र का रहना वाला युवक तीन दिन पहले ईंट भट्टे पर काम करने के लिए निकला था.
- युवक की आंखों को फूटी देखकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- मृतक की भाभी ने एक तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
युवक का शव देख परिजनों में बीच हाहाकार मच गया. परिजनों ने शव को देखा तो मृतक की दोनों आंख फूटी हुई थीं. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही परिजनों की तहरीर पर केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है.
दो दिन से युवक गायब था ऐसा परिजनों का कहना है मृतक की शादी नहीं हुई थी मृतक की भाभी ने एक तहरीर दी है, जिसमें हत्या की आशंका जताई गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार की जाएगी.
-प्रवीण मलिक, सीओ, बीसलपुर