पीलीभीतः उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बुधवार की रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां न्यूरिया थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 3 लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
दरअसल, न्यूरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले औरैया गांव निवासी अजय कुमार (24) अपनी पत्नी सरोज, डेढ़ वर्षीय पुत्र मनीष व बहन सुमन (15) के साथ गुरुवार को घर से बाइक लेकर निकले थे. सभी लोग भमौरा गांव में आयोजित मेला देखने गए थे. देर रात सभी लोग बाइक से घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान न्यूरिया थाना क्षेत्र के जनकपुरी चौराहे पर एक भूसा लदे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक पर सवार लोगों को रौंदते हुए निकल गई. हादसे में अजय, सरोज और सुमन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि डेढ़ वर्षीय पुत्र मनीष गंभीर रूप से सड़क पर तड़पता रहा. सड़क हादसे की जानकारी पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
इस पूरे में थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार विश्नोई ने बताया कि सड़क हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी और एक किशोरी की मौत हुई है, जबकि एक डेढ़ वर्षीय बच्चे को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार भूसा लदे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही ट्रक समेत चालक को दबोच लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता का पार्थिव शरीर आज लाया जाएगा पैतृक गांव, सीएम योगी ने किया परिवार का 50 लाख रुपये से मदद
यह भी पढ़ें- मौसम अलर्ट : यूपी में अगले 2 दिनों में बदलेगा मौसम, गरज-चमक के साथ होगी बारिश