पीलीभीत: जिला अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस पॉजिटिव प्रसूता के भागने का मामला सामने आया है. महिला प्रसव के बाद अपने बच्चे के साथ अस्पताल से फरार हो गई. इससे अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. अस्पताल प्रशासन ने दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
कोविड केयर सेंटर में भर्ती करने के दौरान भागी महिला
जिला अस्पताल से एक हफ्ते पहले कोरोना वायरस पॉजिटिव कैदी गायब हो गया था. अभी तक उस मरीज को बरामद भी नहीं किया गया है. अब एक और कोरोना वायरस पॉजिटिव प्रसूता जिला अस्पताल से भाग गई. भागने में उसके पति ने भी सहयोग किया. कोरोना वायरस पॉजिटिव प्रसूता बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. महिला को महिला जिला अस्पताल में गांव की आशा कार्यकर्ता ने भर्ती कराया था. प्रसव से पहले ही कोरोना जांच कराई गई थी. रिपोर्ट आने से पूर्व इसका प्रसव हो गया था.
दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज
प्रसव के बाद आई रिपोर्ट में महिला कोरोनावायरस पॉजिटिव पाई गई थी. कोरोनावायरस की पुष्टि के बाद महिला को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराने के लिए कार्रवाई की जा रही थी. इस बीच खोजने पर महिला अस्पताल में नहीं मिली. महिला की काफी तलाश की गई, जिसके बाद पता चला कि महिला अपने नवजात को लेकर पति के साथ भाग गई है. मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई. फिलहाल अस्पताल प्रशासन ने दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है.
प्रसव से पहले ही करा ली गई थी जांच
जानकारी देते हुए पीलीभीत महिला जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. अनीता चौरसिया ने बताया कि प्रसूता महिला की जांच प्रसव से पहले कराई गई थी. प्रसव के बाद महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. इसको कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराए जाने की तैयारी कर ली गई थी. उसी दौरान महिला अस्पताल प्रशासन को चकमा देकर अपने पति के साथ भाग गई. दंपति के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है.