पीलीभीत: जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. कुछ दिन पहले मरने वाली मुर्गी के सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. जिससे पूरे जनपद में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल आला अधिकारी इसको लेकर एहतियात बरतने की बात कर रहे हैं. बता दें जिले के पूरनपुर तहसील क्षेत्र के शेरपुर गांव में एक साथ 24 से अधिक मुर्गियों की अचानक मौत हो गई थी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया था. सूचना मिलते ही मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी की टीम मौका स्थल पर पहुंची थी. जहां पर जांच की गआ थी. वहीं एक मुर्गी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था.
शुरुआत में मामला दबाने में लगे रहे अधिकारी
बड़ी संख्या में मुर्गियों, बत्तख और कुत्तों के मरने से जिले में हड़कंप मच गया था. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी की टीम ने मामले को दबाने के लिए कीटनाशक दवा के चलते मुर्गियों की मौत का कारण बताया था. वहीं एक मुर्गी का सैंपल जांच के लिए भेजा था, जिसमें अब बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है.
मारे जाएंगे सभी पक्षी
बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. इसके चलते 1 किलोमीटर के दायरे वाले क्षेत्र को कंटनमेंट जोन घोषित किया गया है. साथ ही इस क्षेत्र के सभी पक्षियों को भी मारा जाएगा.