ETV Bharat / state

पीड़ित परिवार से मिले वरुण गांधी, बोले- किसी निर्दोष को जेल नहीं जाने दूंगा - barkheda gang rape

सांसद वरुण गांधी आज पीलीभीत पहुंचे. उन्होंने बरखेड़ा इलाके में गैंगरेप के बाद हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात की. साथ आश्वासन दिया कि किसी निर्दोष को जेल नहीं जाने दूंगा.

वरुण गांधी
वरुण गांधी
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 1:14 PM IST

पीलीभीत: सांसद वरुण गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे. उन्होंने बरखेड़ा इलाके में गैंगरेप के बाद हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से मिलकर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं. इसके साथ ही सांसद ने गांव में लोगों को आश्वासन दिया कि किसी भी निर्दोष को जेल नहीं जाने दूंगा.

बरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव में 13 नवंबर को एक 16 वर्षीय छात्रा की गैंगरेप के बाद हत्या का मामला सामने आया था. इस पूरे मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात करने सांसद वरुण गांधी रविवार को गांव पहुंचे थे. परिवार से मुलाकात घर वरुण गांधी ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द घटना का खुलासा होगा और घटना को अंजाम देने वाले आरोपी जेल जाएंगे.

पीड़ित परिवार से मिलने के बाद सांसद वरुण गांधी ने गांव के लोगों से भी मुलाकात की. ग्रामीणों ने सांसद वरुण गांधी को पुलिस की कार्यशैली के बारे में अवगत कराया. ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस बेवजह ग्रामीणों को परेशान कर रही है. इस पर सांसद ने कहा कि घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस को तमाम लोगों से पूछताछ करनी पड़ती है, लेकिन हमें यह ध्यान रखना है कि उसी को ही सजा मिले. किसी निर्दोष को सजा न मिले.

यह भी पढ़ें: सपा नेता अवधेश प्रसाद ने अखिलेश यादव की तुलना महात्मा गांधी से की, जानिए क्यों...

गांव में जनसभा करते हुए सांसद वरुण गांधी ने कहा कि मैं ईमानदार सांसद हूं. मैंने और मेरी मां ने आज तक कभी किसी सेठ की रोटी नहीं खाई है. मैंने गरीबों की रोटी खाई है और हमेशा गरीबों की लड़ाई लड़ा हूं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

पीलीभीत: सांसद वरुण गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे. उन्होंने बरखेड़ा इलाके में गैंगरेप के बाद हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से मिलकर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं. इसके साथ ही सांसद ने गांव में लोगों को आश्वासन दिया कि किसी भी निर्दोष को जेल नहीं जाने दूंगा.

बरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव में 13 नवंबर को एक 16 वर्षीय छात्रा की गैंगरेप के बाद हत्या का मामला सामने आया था. इस पूरे मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात करने सांसद वरुण गांधी रविवार को गांव पहुंचे थे. परिवार से मुलाकात घर वरुण गांधी ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द घटना का खुलासा होगा और घटना को अंजाम देने वाले आरोपी जेल जाएंगे.

पीड़ित परिवार से मिलने के बाद सांसद वरुण गांधी ने गांव के लोगों से भी मुलाकात की. ग्रामीणों ने सांसद वरुण गांधी को पुलिस की कार्यशैली के बारे में अवगत कराया. ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस बेवजह ग्रामीणों को परेशान कर रही है. इस पर सांसद ने कहा कि घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस को तमाम लोगों से पूछताछ करनी पड़ती है, लेकिन हमें यह ध्यान रखना है कि उसी को ही सजा मिले. किसी निर्दोष को सजा न मिले.

यह भी पढ़ें: सपा नेता अवधेश प्रसाद ने अखिलेश यादव की तुलना महात्मा गांधी से की, जानिए क्यों...

गांव में जनसभा करते हुए सांसद वरुण गांधी ने कहा कि मैं ईमानदार सांसद हूं. मैंने और मेरी मां ने आज तक कभी किसी सेठ की रोटी नहीं खाई है. मैंने गरीबों की रोटी खाई है और हमेशा गरीबों की लड़ाई लड़ा हूं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.