पीलीभीत : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह एक दिवसीय दौरे पर रविवार को पीलीभीत पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शहर के निजी बारात घर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. सांसद ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. कहा कि देश में सबसे ज्यादा झगड़े कराने वाली पार्टी भारतीय झगड़ा पार्टी ही हो सकती है. सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर बरसे.
भाजपा तरक्की नहीं करा सकती : आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास शिक्षा और विकास के नाम पर काम करने को कुछ नहीं है. भाजपा सिर्फ हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई को आपस में लड़ाने, गरीब व अमीर को लड़ाने का काम करती है. भाजपा वाले झगड़ा कराने का काम करते हैं, इसलिए मैंने भाजपा का नाम भाजपा झगड़ा पार्टी रख दिया है. यह तरक्की नहीं करा सकते सिर्फ झगड़ा करा सकते हैं. अगर आपके गांव में सब लोग शांति से रह रहे हो तो भाजपाइयों को भेज दीजिए, यह वहां भी झगड़ा करा देंगे.
'भाजपा भ्रष्टाचार की गंगोत्री' : सांसद ने कहा कि चुनाव आते ही भाजपा को यूसीसी (यूनिफार्म सिविल कोड) लाने की याद आ गई है. जबकि 9 साल तक इस मुद्दे पर कोई बात नहीं हुई. यूसीसी लाने से पहले सभी धर्म व समाज के लोगों को एक राय करना जरूरी है. भाजपा सिर्फ यूसीसी लाने की नौटंकी कर रही है. सांसद ने कहा कि अमेरिका दौरे से वापस आने के बाद प्रधानमंत्री ने एक भाषण के दौरान कहा था कि हम भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करने की गारंटी लेते हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सभी भ्रष्टाचारियों को पद दिए जा रहे हैं. कोई डिप्टी सीएम है तो कोई विधानसभा चुनाव का प्रभारी बनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार के पोषक हैं. भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार की सबसे बड़ी गंगोत्री है.
लोगों को पार्टी से जोड़ें कार्यकर्ता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अडानी से दोस्ती पर तंज कसते हुए आम आदमी पार्टी के सांसद ने कहा कि गुजराती दोस्तों की जोड़ी कुछ इस कदर हावी है कि हवा में चले जाओ तो प्लेन अडानी का, पानी में जाओ तो शिप अडानी की. सांसद ने कार्यकर्ताओं से कहा कि देश में 10 सालों के अंदर राष्ट्रीय पार्टी बनने वाली आम आदमी पार्टी इकलौती पार्टी है जो भ्रष्टाचार मुक्त है. हमने दिल्ली में तीन बार सरकार बनाई है. इसके साथ ही गोवा से लेकर गुजरात में हमारे विधायक जीत कर आए हैं. यूपी में भी आम आदमी पार्टी का विकास करना होगा. कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर आम आदमी पार्टी से लोगों को जोड़ें.
यह भी पढ़ें : वरुण गांधी को आई परनाना जवाहर लाल नेहरू की याद, फिर ये कहा...