पीलीभीत: कोरोना का कहर कम होने के बाद अब जिले में डेंगू की दस्तक से स्वास्थ्य महकमे की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. एक तरफ जहां जिले में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बरेली के अस्पताल में डेंगू से पीड़ित 2 लोगों की मौत होने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है.
मस्जिद के इमाम की मौत
जिले में हजरत शाहजी मोहम्मद शेर मियां की मस्जिद के इमाम की डेंगू के चलते मौत हो गई. डेंगू पॉजिटिव आने के बाद उनका बरेली के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. उनकी मौत के बाद शहरवासियों में शोक की लहर है. सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला डालचंद निवासी 35 वर्षीय हाफिज और कारी मोहम्मद इस्लाम हजरत शाहजी मियां दरगाह के बराबर में स्थित मस्जिद में पिछले कई वर्षों से नमाज पढ़ा रहे थे. 3 दिन पहले अचानक उनको तेज बुखार आया. बुखार आने के बाद उनका इलाज चल रहा था, जब हालात में सुधार नहीं हुआ तो परिजनों ने शहर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. हालात खराब होने पर उनको बरेली रेफर कर दिया गया, जहां भोजपुरा के राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज में उनका उपचार चल रहा था. उपचार के दौरान मंगलवार दोपहर उनका इंतकाल हो गया. इंतकाल की खबर से बड़ी संख्या में लोग उनके घर पहुंच गए और परिवार से शोक संवेदना व्यक्त की.
इसके अलावा मीरपुर वाहनपुर के रहने अकील अहमद को 4 नवंबर को तेज बुखार होने के कारण परिजनों ने बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां 5 तारीख को उनकी रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई थी. इलाज के दौरान मंगलवार को अकील की भी मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.
इसे भी पढ़ें- यूपी में कोरोना के 14 नए मरीज, 92 मरीज अभी भी वायरस की गिरफ्त में
डेंगू का आंकड़ा 100 के पार
जिले में स्वास्थ्य महकमे द्वारा लखनऊ स्थित लैब में जांच के लिए भेजे गए सैंपल में अब तक 161 लोगों में डेंगू होने की पुष्टि हुई है. सरकारी आंकड़ों की मानें तो डेंगू से 3 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य महकमे ने बुधवार को 51 संदिग्धों के सैंपल कलेक्ट कर लखनऊ स्थित जांच के लिए भेजे हैं. जिले के सहायक मलेरिया अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि बरेली के अस्पताल में दो लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप