ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में दीवार गिरने से महिला की दर्दनाक मौत - भोपा थाना क्षेत्र

मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र में दीवार गिरने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक उसकी बहु गंभीर रूप से घायल हो गई.

etv bharat
मकान का जीना गिरने से एक अधेड़ महिला की मौके पर ही मौत
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 6:36 PM IST

मुजफ्फरनगरः जनपद के भोपा थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. छत पर अनाज सुखाने जा रही सास-बहू पर मकान का सीढ़ी (जीना) गिर गया. जिससे मलबे के नीचे दबने से सास की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बहू गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपा भेजा गया.

भोपा थाना क्षेत्र के गांव तिस्सा में दयावती (65) अपनी पुत्रवधू रविता के साथ सोमवार की सुबह लगभग 9 बजे छत पर अनाज सुखाने के लिए जा रही थी. जैसे ही दोनों सीढ़ियों पर चढ़ी तभी अचानक उसकी दीवार भरभरा कर गिर पड़ी. इसके बाद मलबे के नीचे दबी दोनों महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर-शराबा सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचकर दोनों को मलबे से बाहर निकाला. लेकिन तब तक महिला दयावती ने दम तोड़ दिया था.

मृतक महिला दयावती के पति अतर सिंह की कुछ समय पूर्व ही मौत हो गई थी. गांव में वह अपने पुत्र विनोद व कपिल के साथ रहती थी. विनोद की शादी लगभग 15 वर्ष पूर्व रविता से हुई थी. जिससे उसके तीन पुत्र लक्ष्य, विनय और अवि हैं. हादसे के समय महिला के दोनों पुत्र बाहर गए हुए थे. जबकि रविता के तीनों पुत्र गांव के ही स्कूल में पढ़ने गए हुए थे.

यह भी पढ़ें-प्रतापगढ़ में युवक की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
सूचना पर पहुंची भोपा पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस हादसे में घायल बहू रविता को उपचार के लिए भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया है. हादसे के बाद ग्रामीणों ने पुलिस से परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मुजफ्फरनगरः जनपद के भोपा थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. छत पर अनाज सुखाने जा रही सास-बहू पर मकान का सीढ़ी (जीना) गिर गया. जिससे मलबे के नीचे दबने से सास की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बहू गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपा भेजा गया.

भोपा थाना क्षेत्र के गांव तिस्सा में दयावती (65) अपनी पुत्रवधू रविता के साथ सोमवार की सुबह लगभग 9 बजे छत पर अनाज सुखाने के लिए जा रही थी. जैसे ही दोनों सीढ़ियों पर चढ़ी तभी अचानक उसकी दीवार भरभरा कर गिर पड़ी. इसके बाद मलबे के नीचे दबी दोनों महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर-शराबा सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचकर दोनों को मलबे से बाहर निकाला. लेकिन तब तक महिला दयावती ने दम तोड़ दिया था.

मृतक महिला दयावती के पति अतर सिंह की कुछ समय पूर्व ही मौत हो गई थी. गांव में वह अपने पुत्र विनोद व कपिल के साथ रहती थी. विनोद की शादी लगभग 15 वर्ष पूर्व रविता से हुई थी. जिससे उसके तीन पुत्र लक्ष्य, विनय और अवि हैं. हादसे के समय महिला के दोनों पुत्र बाहर गए हुए थे. जबकि रविता के तीनों पुत्र गांव के ही स्कूल में पढ़ने गए हुए थे.

यह भी पढ़ें-प्रतापगढ़ में युवक की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
सूचना पर पहुंची भोपा पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस हादसे में घायल बहू रविता को उपचार के लिए भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया है. हादसे के बाद ग्रामीणों ने पुलिस से परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.