मुजफ्फरनगर: जनपद के लक्ष्मी नगर में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का बाल पथ संचलन कार्यक्रम संपन्न हुआ. जिसमें छोटे-छोटे बाल स्वयंसेवक, युवाओं मौजूद रहे. वहीं, इस दौरान जगह-जगह मोहल्ले और बस्ती वालों ने पुष्प वर्षा कर युवाओं और स्वयंसेवकों का जोरदार स्वागत किया. साथ ही साहित्य बिक्री प्रचार विभाग का कार्यक्रम को सफल बनाया.
दरअसल, मुजफ्फरनगर के लक्ष्मीनगर स्थित सभी स्वयंसेवक पिछले 15 दिनों से पथ संचलन में पूर्ण गणवेश (ड्रेस) द्वारा प्रेरणा देते हुए बाल स्वयंसेवकों को एकत्रीकरण करने का कार्य युवा, वरिष्ठ स्वयंसेवक द्वारा किया गया. सभी बाल स्वयंसेवकों में इसे लेकर काफी उत्साह देखने को मिला. इसी कड़ी में नन्हे-मुन्ने स्वयंसेवक शनिवार को ध्वज मंडल सजाकर शाखा और प्रार्थना कर पथ संचलन में शामिल हुए और बड़ी संख्या में पूरे जिले में कार्यक्रम हुए. इसमें से एक पथ संचलन कार्यक्रम लक्ष्मी नगर में सुबह 9:00 बजे से चलकर 11:00 बजे तक गली मोहल्लों चौराहों और बस्ती से निकलता हुआ वापस पार्क फ्रेंड्स कॉलोनी में समाप्त हुआ. जिसमें इसमें भारी संख्या में छोटे बच्चों ने भाग लिया.
मुजफ्फरनगर में संघ द्वारा 25 दिसंबर को बाल पथ संचलन निकालने का निर्णय लिया गया था. इसमें कक्षा 1 से 8 तक के बाल स्वयंसेवकों ने भाग लिया. जी हां ठंड और कोहरे के बीच सभी स्वंयसेवक बीने रुके आगे बढ़ते चले गए. वह बैंड बाजा की धुन पर लगातार कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ते जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक गांड़ी पर परम पूजनीय डॉ केशव बलिराम हेडगेवार, भारत माता, गुरु जी की तस्वीर लगी थी. जिसका जगह-जगह लोगों ने जोरदार स्वागत किया. बता दें कि, इसी बीच सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस भी मुस्तैद रही. इसके बाद आखिर में सभी बच्चों ने प्रसाद ग्रहण किया. उन्होंने कहा कि आज वह बेहद खुश है. इस कार्यक्रम के चलते उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है. जिसे वह हमेशा याद रखेंगे. वहीं, इस कार्यक्रम में इसमें सभी नगर,जिला, प्रांत के दायित्व वाले कार्यकर्ता व स्वयंसेवक बंधु मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलटी, 20 से ज्यादा लोग घायल