ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर कोर्ट में घुसकर फाड़ी फाइल, गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में एक शख्स ने कोर्ट में घुसकर फाइल फाड़ दी. कोर्ट कर्मियों ने उसे दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

Etv bharat
मुज़फ़्फ़रनगर में कोर्ट में घुसकर फाड़ी फाइल
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 4:44 PM IST

Updated : Mar 29, 2023, 5:01 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले में एक व्यक्ति ने कोर्ट में घुसकर मुकदमे की फाइल छीनकर ले जाने की कोशिश की. कोर्ट कार्यालय में कर्मियों ने आरोपी को पकड़ा तो उसने फाइल फाड़ दी. इसके बाद कोर्ट कर्मियों ने आरोपी को दबोचकर थाना सिविल लाइन पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया.

जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति ने कोर्ट परिसर में घुसकर कार्यालय कर्मी से एक मुकदमे की पत्रावली छीन ली. कोर्ट कर्मी अजय कुमार समेत कर्मियों ने उसे दबोच लिया. कार्यालय लिपिक अजय कुमार ने थाना सिविल लाइन में इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है.

उनके मुताबिक वह कोर्ट में काम कर रहा थे. इसी दौरान कस्बा खतौली के मोहल्ला जैननगर निवासी संजीव कुमार वहां पहुंचा और उसने उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी. अजय कुमार का आरोप है कि संजीव कुमार ने अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया. इसके बाद वह संजीव उसके हाथ से एक मुकदमे की पत्रावली छीनकर भागने लगा.

शोर मचने पर कोर्ट के अन्य कर्मी दौड़े. अन्य कार्यालय के कर्मियों ने संजीव को दौड़ाकर दबोच लिया. आरोप है कि इस दौरान संजीव ने मुकदमे की फाइल फाड़ दी. इस पर कोर्ट कर्मियों ने आरोपी संजीव को दबोच लिया. पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई. मौके पर पहुंची थाना सिविल लाइन पुलिस के हवाले संजीव को कर दिया गया. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. सिविल लाइन थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि आरोपी का पत्नी से विवाद चल रहा है. इस वजह से ही इसने फाइल फाड़ी है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः सुलतानपुर में आरिफ की तरह अफरोज की भी सारस से दोस्ती, मुकदमा दर्ज

मुजफ्फरनगर: जिले में एक व्यक्ति ने कोर्ट में घुसकर मुकदमे की फाइल छीनकर ले जाने की कोशिश की. कोर्ट कार्यालय में कर्मियों ने आरोपी को पकड़ा तो उसने फाइल फाड़ दी. इसके बाद कोर्ट कर्मियों ने आरोपी को दबोचकर थाना सिविल लाइन पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया.

जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति ने कोर्ट परिसर में घुसकर कार्यालय कर्मी से एक मुकदमे की पत्रावली छीन ली. कोर्ट कर्मी अजय कुमार समेत कर्मियों ने उसे दबोच लिया. कार्यालय लिपिक अजय कुमार ने थाना सिविल लाइन में इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है.

उनके मुताबिक वह कोर्ट में काम कर रहा थे. इसी दौरान कस्बा खतौली के मोहल्ला जैननगर निवासी संजीव कुमार वहां पहुंचा और उसने उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी. अजय कुमार का आरोप है कि संजीव कुमार ने अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया. इसके बाद वह संजीव उसके हाथ से एक मुकदमे की पत्रावली छीनकर भागने लगा.

शोर मचने पर कोर्ट के अन्य कर्मी दौड़े. अन्य कार्यालय के कर्मियों ने संजीव को दौड़ाकर दबोच लिया. आरोप है कि इस दौरान संजीव ने मुकदमे की फाइल फाड़ दी. इस पर कोर्ट कर्मियों ने आरोपी संजीव को दबोच लिया. पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई. मौके पर पहुंची थाना सिविल लाइन पुलिस के हवाले संजीव को कर दिया गया. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. सिविल लाइन थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि आरोपी का पत्नी से विवाद चल रहा है. इस वजह से ही इसने फाइल फाड़ी है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः सुलतानपुर में आरिफ की तरह अफरोज की भी सारस से दोस्ती, मुकदमा दर्ज

Last Updated : Mar 29, 2023, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.