ETV Bharat / state

संपत्ति के लालच में पिता की हत्या कर शव मुजफ्फरनगर में फेंकने का आरोपी बेटा गिरफ्तार - मुजफ्फरनगर की ताजी खबर

संपत्ति के लालच में पिता की हत्या कर शव मुजफ्फरनगर में फेंकने का आरोपी बेटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 9:24 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले में संपत्ति के लालच में दिल्ली में गला घोंटकर पिता की हत्या करने वाले कलयुगी हत्यारोपी पुत्र को पुलिस ने दबोच लिया है. आरोपी ने दिल्ली में पिता की हत्या कर शव मुजफ्फरनगर में लाकर फेंक दिया था. पुलिस के मुताबिक हत्या संपत्ति के लिए की गई थी.

एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि मुजफ्फरनगर के थाना क्षेत्र भौराकलां स्थित ग्राम शिकारपुर के जंगल से 15 मार्च को एक शव मिला था. उसकी पहचान साहब सिंह निवासी मुकन्दपुर थाना भलस्वा डेयरी दिल्ली के रूप में हुई थी. इस मामले में अज्ञात हत्यारोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी और आज पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी प्रमोद निवासी मुकन्दपुर थाना भलस्वा डेयरी, दिल्ली को गिरफ्तार करते हुए खुलासा किया कि और यह पता चला है कि वह मृतक का ही बेटा है.

पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह कोई काम धंधा नहीं करता है. उसके पिता ने उसे एक दूसरा घर दिया हुआ था और जिसमें वह अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहता था. उसकी पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी है. उसके पिता के घर एक महिला खाना बनाने आती थी. उसके पिता उस औरत को पत्नी की तरह रखते थे और इसलिए उसे डर था कि कहीं उसके नाम कहीं पूरी संपत्ति न कर दें. इस कारण दो साथियों लोविन्द्र कुमार उर्फ मोनू एवं विक्की के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी. इसके बाद शव को गाड़ी में रखकर मुजफ्फरनगर के थाना क्षेत्र भौराकलां स्थित शिकारपुर गांव के जंगल में फेंक दिया.


ये भी पढ़ेंः अलीगढ़ में घर से तीन माह की बच्ची को खींच कर ले गया कुत्ता, नोच-नोच कर मार डाला

मुजफ्फरनगर: जिले में संपत्ति के लालच में दिल्ली में गला घोंटकर पिता की हत्या करने वाले कलयुगी हत्यारोपी पुत्र को पुलिस ने दबोच लिया है. आरोपी ने दिल्ली में पिता की हत्या कर शव मुजफ्फरनगर में लाकर फेंक दिया था. पुलिस के मुताबिक हत्या संपत्ति के लिए की गई थी.

एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि मुजफ्फरनगर के थाना क्षेत्र भौराकलां स्थित ग्राम शिकारपुर के जंगल से 15 मार्च को एक शव मिला था. उसकी पहचान साहब सिंह निवासी मुकन्दपुर थाना भलस्वा डेयरी दिल्ली के रूप में हुई थी. इस मामले में अज्ञात हत्यारोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी और आज पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी प्रमोद निवासी मुकन्दपुर थाना भलस्वा डेयरी, दिल्ली को गिरफ्तार करते हुए खुलासा किया कि और यह पता चला है कि वह मृतक का ही बेटा है.

पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह कोई काम धंधा नहीं करता है. उसके पिता ने उसे एक दूसरा घर दिया हुआ था और जिसमें वह अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहता था. उसकी पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी है. उसके पिता के घर एक महिला खाना बनाने आती थी. उसके पिता उस औरत को पत्नी की तरह रखते थे और इसलिए उसे डर था कि कहीं उसके नाम कहीं पूरी संपत्ति न कर दें. इस कारण दो साथियों लोविन्द्र कुमार उर्फ मोनू एवं विक्की के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी. इसके बाद शव को गाड़ी में रखकर मुजफ्फरनगर के थाना क्षेत्र भौराकलां स्थित शिकारपुर गांव के जंगल में फेंक दिया.


ये भी पढ़ेंः अलीगढ़ में घर से तीन माह की बच्ची को खींच कर ले गया कुत्ता, नोच-नोच कर मार डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.