ETV Bharat / state

रालोद ने लखीमपुर खीरी की घटना पर योगी सरकार को घेरा, दलितों के उत्पीड़न का आरोप

मुजफ्फरनगर में रालोद नेताओं ने यूपी सरकार को लखीमपुर खीरी घटना पर घेरते हुए कहा कि यूपी सरकार में दलितों का उत्पीड़न बढ़ गया है.

etv bharatमुजफ्फरनगर:
मुजफ्फरनगर:
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 7:46 PM IST

मुजफ्फरनगर: कचहरी परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे पुरकाजी रालोद विधायक अनिल कुमार और राष्ट्रीय लोक दल नेताओं ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर कानून व्यवस्था में विफल होने का आरोप लगाया है.

राष्ट्रीय लोक दल नेताओं ने लखीमपुर खीरी में दलित समाज की दो सगी बहनों के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या कर शवों को पेड़ों पर लटकाने की घटना पर राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं ने सरकार को घेरते हुए कहा कि यूपी में सभी जगह दलितों पर अत्याचार हो रहा है. दलितों को जूतों से पीटा जा रहा है और दलित समाज की बहन-बेटियों के साथ बलात्कार कर हत्या की जा रही है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार में दलितों के साथ होने वाला उत्पीड़न लगातार बढ़ता जा रहा है. अनिल कुमार ने कहा कि समाज में दलितों के खिलाफ ऐसी मानसिकता हो रही है. इस पर सरकार को रोक लगानी चाहिए और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

राष्ट्रीय लोक दल ने मांग की है कि पीड़ित परिवार को शहरी क्षेत्र में आवास की व्यवस्था कराई जाए और पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि महैयया कराई जाए. साथ ही उन्होंने मांग की है कि पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए. जिससे वह अपने परिवार का जीवन यापन कर सके.


यह भी पढ़ें:लखीमपुर खीरी की घटना के दोषियों को फांसी और पीड़ित परिवार को एक करोड़ मुआवजे की मांग

उन्होंने मदरसों के सर्वे के सवाल पर सरकार की मंशा पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि सरकार को निष्पक्ष कार्रवाई करनी चाहिए. यदि किसी मदरसे में कुछ गलत हो रहा है तो उस पर कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने इस पूरे प्रकरण को लेकर योगी सरकार पर राजनीति करने औऱ एजेंडा का आरोप लगाया. उन्होंने मदरसे के सर्वे को समाज को दो हिस्सों में बांट कर वोट बटोरने का एजेंडा बताया.

यह भी पढ़ें:लखीमपुर पुलिस का खुलासा, दो बहनों की रेप के बाद की गयी थी हत्या, छह आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर: कचहरी परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे पुरकाजी रालोद विधायक अनिल कुमार और राष्ट्रीय लोक दल नेताओं ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर कानून व्यवस्था में विफल होने का आरोप लगाया है.

राष्ट्रीय लोक दल नेताओं ने लखीमपुर खीरी में दलित समाज की दो सगी बहनों के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या कर शवों को पेड़ों पर लटकाने की घटना पर राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं ने सरकार को घेरते हुए कहा कि यूपी में सभी जगह दलितों पर अत्याचार हो रहा है. दलितों को जूतों से पीटा जा रहा है और दलित समाज की बहन-बेटियों के साथ बलात्कार कर हत्या की जा रही है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार में दलितों के साथ होने वाला उत्पीड़न लगातार बढ़ता जा रहा है. अनिल कुमार ने कहा कि समाज में दलितों के खिलाफ ऐसी मानसिकता हो रही है. इस पर सरकार को रोक लगानी चाहिए और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

राष्ट्रीय लोक दल ने मांग की है कि पीड़ित परिवार को शहरी क्षेत्र में आवास की व्यवस्था कराई जाए और पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि महैयया कराई जाए. साथ ही उन्होंने मांग की है कि पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए. जिससे वह अपने परिवार का जीवन यापन कर सके.


यह भी पढ़ें:लखीमपुर खीरी की घटना के दोषियों को फांसी और पीड़ित परिवार को एक करोड़ मुआवजे की मांग

उन्होंने मदरसों के सर्वे के सवाल पर सरकार की मंशा पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि सरकार को निष्पक्ष कार्रवाई करनी चाहिए. यदि किसी मदरसे में कुछ गलत हो रहा है तो उस पर कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने इस पूरे प्रकरण को लेकर योगी सरकार पर राजनीति करने औऱ एजेंडा का आरोप लगाया. उन्होंने मदरसे के सर्वे को समाज को दो हिस्सों में बांट कर वोट बटोरने का एजेंडा बताया.

यह भी पढ़ें:लखीमपुर पुलिस का खुलासा, दो बहनों की रेप के बाद की गयी थी हत्या, छह आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.