मुजफ्फरनगर: जनपद की जानसठ पुलिस ने पिछले दिनों हुए ट्रक लूट कांड के षड्यंत्र का खुलासा किया है. पुलिस ने ट्रक मालिक समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने षड्यंत्र के तहत थाने में लूट का फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर पुलिस को गुमराह किया था. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से षड्यंत्र के तहत लूटा गया ट्रक और 25 टन चावल हापुड़ से बरामद किया है.
- पुलिस ने पिछले दिनों हुए ट्रक लूट के षड्यंत्र का खुलासा किया है.
- पुलिस ने ट्रक मालिक समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
- आरोपियों ने षड्यंत्र के तहत थाने में लूट का फर्जी मुकदमा दर्ज कराया था.
- पुलिस ने सर्विलांस की मदद से लूटा गया ट्रक और 25 टन चावल बरामद किया.
- इंश्योरेंस के जरिए ट्रक की कीमत, चावलों की कीमत हड़पने का षड्यंत्र किया था.
समन्वय करके ट्रक चोरी कराया गया था, उसमें चावल हापुड़ के एक व्यक्ति व्यापारी को बेच दिया था. 25 टन चावल बरामद हो गया है. सभी मुलजिम पकड़े जा चुके हैं. ट्रक मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. ट्रक भी बरामद कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ बुलंदशहर, दिल्ली, मुरादाबाद में मुकदमा पंजीकृत है.
नेपाल सिंह, एसपी देहात