ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: फर्जी लूट का खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार - muzaffarnagar police

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने पिछले दिनों हुए ट्रक लूट कांड के षड्यंत्र का खुलासा किया है. पुलिस ने ट्रक मालिक समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने षड्यंत्र के तहत थाने में लूट का फर्जी मुकदमा दर्ज कराया था.

etv bharat
फर्जी लूट का पुलिस ने किया खुलासा.
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 9:11 AM IST

मुजफ्फरनगर: जनपद की जानसठ पुलिस ने पिछले दिनों हुए ट्रक लूट कांड के षड्यंत्र का खुलासा किया है. पुलिस ने ट्रक मालिक समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने षड्यंत्र के तहत थाने में लूट का फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर पुलिस को गुमराह किया था. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से षड्यंत्र के तहत लूटा गया ट्रक और 25 टन चावल हापुड़ से बरामद किया है.

फर्जी लूट का पुलिस ने किया खुलासा.
  • पुलिस ने पिछले दिनों हुए ट्रक लूट के षड्यंत्र का खुलासा किया है.
  • पुलिस ने ट्रक मालिक समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
  • आरोपियों ने षड्यंत्र के तहत थाने में लूट का फर्जी मुकदमा दर्ज कराया था.
  • पुलिस ने सर्विलांस की मदद से लूटा गया ट्रक और 25 टन चावल बरामद किया.
  • इंश्योरेंस के जरिए ट्रक की कीमत, चावलों की कीमत हड़पने का षड्यंत्र किया था.

समन्वय करके ट्रक चोरी कराया गया था, उसमें चावल हापुड़ के एक व्यक्ति व्यापारी को बेच दिया था. 25 टन चावल बरामद हो गया है. सभी मुलजिम पकड़े जा चुके हैं. ट्रक मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. ट्रक भी बरामद कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ बुलंदशहर, दिल्ली, मुरादाबाद में मुकदमा पंजीकृत है.
नेपाल सिंह, एसपी देहात

मुजफ्फरनगर: जनपद की जानसठ पुलिस ने पिछले दिनों हुए ट्रक लूट कांड के षड्यंत्र का खुलासा किया है. पुलिस ने ट्रक मालिक समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने षड्यंत्र के तहत थाने में लूट का फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर पुलिस को गुमराह किया था. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से षड्यंत्र के तहत लूटा गया ट्रक और 25 टन चावल हापुड़ से बरामद किया है.

फर्जी लूट का पुलिस ने किया खुलासा.
  • पुलिस ने पिछले दिनों हुए ट्रक लूट के षड्यंत्र का खुलासा किया है.
  • पुलिस ने ट्रक मालिक समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
  • आरोपियों ने षड्यंत्र के तहत थाने में लूट का फर्जी मुकदमा दर्ज कराया था.
  • पुलिस ने सर्विलांस की मदद से लूटा गया ट्रक और 25 टन चावल बरामद किया.
  • इंश्योरेंस के जरिए ट्रक की कीमत, चावलों की कीमत हड़पने का षड्यंत्र किया था.

समन्वय करके ट्रक चोरी कराया गया था, उसमें चावल हापुड़ के एक व्यक्ति व्यापारी को बेच दिया था. 25 टन चावल बरामद हो गया है. सभी मुलजिम पकड़े जा चुके हैं. ट्रक मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. ट्रक भी बरामद कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ बुलंदशहर, दिल्ली, मुरादाबाद में मुकदमा पंजीकृत है.
नेपाल सिंह, एसपी देहात

Intro:मुजफ्फरगनर: फर्जी लूट के षड्यंत्र का खुलासा

मुजफ्फरनगर। जनपद की जानसठ पुलिस ने पिछले दिनों हुए ट्रक लूट कांड के षड्यंत्र का खुलासा किया है, पुलिस ने ट्रक मालिक के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने षड्यंत्र के तहत थाने में लूट का फर्जी मुकदमा दर्ज करा कर पुलिस को गुमराह किया था, पुलिस ने सर्विलांस की मदद से षड्यंत्र के तहत लूटा गया 12 टायर ट्रक और 25 टन चावल हापुड़ से एक आढ़ती के गोदाम से बरामद किए, षड्यंत्र कार्यों ने इंश्योरेंस के जरिए ट्रक की कीमत और चावलों की कीमत हड़पने के लिए षड्यंत्र किया था, लेकिन पुलिस ने षड्यंत्र कारी अशोक सलमान नितिन मनोज आसिफ को गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया।
Body:एसपी देहात ने बताया कि यह 24 दिसंबर को एक घटना कारित हुई थी ट्रक चोरी की ।जिसमें ट्रक मालिक ने कहा था मेरा ट्रक चोरी कर लिया गया है जानसठ रोड पर से तो उसमें पुलिस ने जांच किया तो उसमें जांच करते करते कल बरामद हुआ वह ट्रक उसमें यह मामला सामने प्रकाश में आया कि ट्रक मालिक ने ही अ
समनव्यय करके ट्रक चोरी कराया था उसमें चावल हापुड़ के एक व्यक्ति व्यापारी को बेच दिया था तो उसने पूरा चावल जिसकी कीमत साढ़े लाख रुपए है, 25 टन वह बरामद हो गया है सभी मुलजिम पकड़े जा चुके हैं और ट्रक मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और ट्रक भी बरामद हो गया है पूरा का पूरा इसमें पांच आरोपी है और पांचों आरोपी शातिर है उनके खिलाफ बुलंदशहर दिल्ली मुरादाबाद में अच्छे मुकदमा पंजीकृत है.

Conclusion: साढ़े छह लाख का चावल पच्चीस टन चावल है लगभग और उसमें बारा टायर ट्रक उनका उद्देश्य यह था सारा चावल गायब करना था उनका उद्देश्य जो कीमत चावल पच्चीस टन चावल था जिसकी कीमत साढ़े छह लाख के करीब है उनको गायब करना था और ट्रक मालिक ने हीं कराया था यह कड़ी कार्यवाही इन पर की जाएगी गैंगस्टर कार्यवाही करेंगे इन पर यह शातिर आरोपी है इनको जेल जाना चाहिए और जाएंगे।

BYTE=नेपाल सिंह(एसपी देहात)

अंंकित मित्तल
9719007272
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.