मुजफ्फरनगर: जनपद की थाना चरथावल पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हाइवे पर खड़ी गाड़ियों से तेल चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोरों के कब्जे से 4 तमंचे, 315 बोर के चार जिंदा कारतूस, चार खोखे एक आयसर केंटर बिना नम्बर का, 100 लीटर डीजल और तेल चोरी करने के उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है.
पुलिस ने शातिर चोरों के गैंग का किया पर्दाफाश
- एसएसपी अभिषेक यादव के आदेश पर चेकिंग के दौरान, चरथावल पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है.
- मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग गैंग बनाकर हाइवे पर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं.
- चोरों का गैंग हाइवे पर खड़ी गाड़ियों से तेल और कीमती सामान चुराते हैं.
- चरथावल पुलिस ने पुलिसकर्मियो के साथ मिलकर हिंडन चौकी के पास गाड़ियों की चेकिंग अभियान चलाया.
- चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बिना नम्बर की आयसर केंटर को रोकने का इशारा किया.
- चोरों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरु कर दी.
- पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घेराबन्दी कर चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया.