मुजफ्फरनगर: सिविल लाइन पुलिस के हाथ उस समय बड़ी सफलता लगी, जब एक मोबाइल लुटेरे को चेकिंग के दौरान बझेडी फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया. पूछताछ में आरोपी ने मोबाइल लूट की घटनाओं को कबूल लिया है. पुलिस ने लुटेरे के पास से 13 मोबाइल, एक तमंचा, कारतूस, तीन आईडी समेत एक कार भी बरामद की है.
इसे भी पढ़ें:- बाइक सवार ने दिनदहाड़े किसान से लूटे 4 लाख रुपये, मुकदमा दर्ज
जाने पूरा मामला
- थानाध्यक्ष सिविल लाइन को मुखबिर से मंगलवार को शातिर मोबाइल चोर के इलाके में आने की सूचना मिली.
- सक्रियता दिखाते हुए चेंकिन के दौरान लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया गया.
- आरोपी का साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया.
- पुलिस ने लुटेरे के पास से अलग-अलग कंपनियों के कई मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक शानू नाम के मोबाइल लुटेरे को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 13 मोबाइल फोन, एक तमंचा, कारतूस, तीन आईडी समेत एक कार भी बरामद हुई है. आरोपी करीब एक साल से मोबाइलों की चोरी कर रहा था. इसके संबंध में विवेचनात्मक कार्यवाई की जाएगी.
-सतपाल अंतिल, एसपी सिटी